मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर खुशी
बलौदाबाजार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल की टेक्नीकल टीम को विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर कई दिनों के अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 201 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रूपये है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, बेमेतरा आदि जिलों के सांथ-सांथ दीगर राज्य राजस्थान के शहरों से भी मोबाइल रिकवर किया गया है। इस अभियान के दौरान भाटापारा शहर क्षेत्र के बाजार एवं भीड-भाड वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को भी गिरफ्तार कर आरोपी से 16 मोबाइल जप्त करते हुए, विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर, आरोपी को जेल भेजा गया है।
30 दिसम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। गुमा हुआ मोबाइल पुन: उनके मालिकों को वापस कर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को नववर्ष का एक प्रकार से उपहार भेंट किया गया है। इसके पूर्व में भी विशेष अभियान चलाकर 03 बार अभियान चलाकर 203, 101 एवं 109 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब तक 04 बार अभियान चलाकर 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 614 मोबाइल रिकवर किया जा चुका है।