https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मंत्री उमेश पटेल के हाथों मिला प्रथम पुरस्कार

खरसिया । अजीत सिंह नगर में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सियाराम सखा मंडल एवं एम.एस. इलेवन भाई-भाई टीम के बीच उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। जिसमे एम.एस. इलेवन भाई-भाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विजेता टीम को कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया तथा नेशनल चेस प्लेयर जेश केशरवानी द्वारा सभी 64 टीमो को सांत्वना पुरस्कार उत्साहवर्धन हेतु दिया गया।
विजेता टीम के सज्जू खान ने बताया कि भाई-भाई टीम के मैच जितते ही पूरे मैदान में जोश एवं उत्साह का माहोल छा गया एवं खिलाडिय़ों ने नाच-गाना एवं आतिशबाजी कर अपनी जीत की खुशी जाहिर की। एम.एस. इलेवन भाई-भाई टीम के सज्जू खान, महावीर सोनी, दीदार अली, विन्नी सलूजा, बाबू, कमलेश, जिगर शहबाज, इम्तियाज अली, विराज सोनी, सचिन मिश्रा, ओमप्रकाश, राजा, गोरखा, कपिल, रवि, अनिल, दीपक, आनंद, सचिन, ओमप्रकाश, राजा, अभिजीत, अभिषेक एवं सहयोगियों को मंत्री उमेश पटेल ने जीत की बधाई दी तथा आयोजन समिति को सफल टूर्नामेंट की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button