https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

183 लोगों के पांव धोकर कुमार विजय जूदेव ने कराई घर वापसी

पत्थलगांव । जशपुर कुमार विजय आदित्य प्रताप जूदेव ने हिंदु धर्म से बिछडे 183 लोगों के पांव धोकर उनकी घर वापसी करायी। मंगलवार को ग्राम चिकनीपानी मेें ंंंकल्याण आश्रम द्वारा घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें अपने धर्म से बिछड़े 27 परिवार के 183 लोगों ने वापस हिंदु धर्म अपनाया। लंबे समय से जशपुर जिला में धर्मातंरण का खेल जोरों से चल रहा है,इसके विरोध मे जशपुर राजघराना हमेंशा आगे आया। स्व.दिलीप सिंह जूदेव ने घर वापसी अभियान की आधारशिला रखी थी,उनके बाद ज्येष्ठ पुत्र शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव,युद्धवीर सिंह जूदेव,प्रबल प्रताप जूदेव एवं जशपुर राज घराने के अनेक कुमारो ने बिछडे हिंदु भाईयों को पैर धोकर अपने धर्म से मिलाया है। यह अभियान छत्तीसगढ जशपुर जिला ही नही वरन उडीसा,झारखंड एवं छ.ग. की सीमा से लगे अनेक राज्यो मे जशपुर कुमारो द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। दिन मंगलवार को ब्लाक के चिकनीपानी मे यह कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमे पूर्व विधायक जागेश्वर भगत,भाजपा एस.टी.मोर्चा के सदस्य सुरेन्द्र बेसरा,गंगाराम भगत,कल्याण आश्रम जिलामंत्री रविन्द्र शेखर समेत अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुये। इस मौके पर कुमार विजय आदित्य जूदेव ने कहा कि जशपुर जिला मे लंबे समय से ईसाई मिशनरीयों द्वारा वनवासियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है,जिससे इस क्षेत्र के वनवासी काफी दुखी हो रखे है,इस बात की जानकारी उन तक कल्याण आश्रम के संचालको द्वारा पहुंचायी गयी,जिसका उन्होने विरोध करते हुये घर वापसी अभियान के लिए अपने वरिष्ठो से सलाह मशवरा कर चिकनीपानी मे मिशन घर वापसी अभियान की जिम्मेदारी उठायी। उनका कहना था कि धर्म परिवर्तन की घटनायें चिंता करने के साथ निंदनीय भी है,इस प्रकार की घटनाओ से हिंदु समाज एवं हिंदु संस्कृति दोनो खतरे मे है। उन्होने ईसाई मिशनरीयों को ऐसे कृत्य ना करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button