प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर बेमुद्द हड़ताल का व्यापक असर
पाटन । प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने से पूरा प्रदेश के 11644 पंचायत कार्यालय में ताला लटका हुआ है। नरेश सिंह राजपूत ब्लाक अध्यक्ष पाटन द्वारा बताया गया कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा उनके निवास में पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल से 24 जनवरी 2021 को पंचायत सचिवों का दिसंबर 2021 तक शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। पंचायत सचिव/शिक्षक सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में दिनांक 29 मार्च 2022 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मंच से पंचायत सचिव का शासकीयकरण करने हेतु घोषणा किया गया था। पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा 17 फरवरी को पंचायत सचिव के 70 से अधिक प्रतिनिधि मंडल के समक्ष शासकीयकरण आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया था परन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च 2023 को प्रस्तुत बजट में पंचायत सचिवों शासकीयकरण का कोई प्रावधान नहीं होने से 10568 पंचायत सचिव व उनके परिवार दुखी एवं आक्रोश है। 70 विधायकगण द्वारा भी पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने हेतु अनुशंसा किया गया है। छ.ग.में कार्यरत पंचायत सचिव 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर पूर्ण ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए,राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य को कर रहे हैं। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना जैसे गोधन न्याय योजना,(नरवा,गरूआ,घुरवा,बाड़ी), राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,पेंशन, सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं। हड़ताल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष नरेश राजपूत कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर बिहारीलाल साहू गुमान सिंह नायक गिरधर वर्मा ठाकुर राम साहू कामता पटेल जामवंत वर्मा बिसरू कुर्रे सुनीता दीवान हितांशू यादव रेशमा यादव आशा डिंडे श्यामा चंदेल दसमत सोनवानी कीर्ति निर्मलकर प्रवीण शर्मा विनोद गैंदलाल साहू हुपेन्द्र साहू संतोषी सिन्हा लतेश्वरी सोनवानी कल्याणी बंजारे रामेश्वरी साहू ज्ञानचंद चक्रधारी दिनेश साहू द्वारिका यादव कन्हैया पांडे अरुण निर्मलकर नंदलाल साहू विनोद कौशिक विनय साहू राजकुमार सेन धर्मेंद्र वर्मा पोषणलाल सपहा कोमल अंगारे सहित 80 से अधिक पंचायत सचिव उपस्थित रहे।