राजिम तहसीलदार को हटाने को लेकर जिला प्रशासन मौन
राजिम । अधिवक्ता संघ द्वारा राजिम में पदस्थ तहसीलदार को हटाने को लेकर लगातार राजिम अधिवक्ता संघ द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है जिला प्रशासन के रवैया को देखते हुए अधिवक्ता संघ द्वारा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाने भूख हड़ताल पर बैठ गए है ।
अधिवक्ता संघ द्वारा तहसीलदार को हटाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन आज पर्यंत तक शासन प्रशासन द्वारा तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ।ज्ञात रहे कि अधिवक्ता संघ तहसीलदार के भ्रष्टाचार एवं व्यवहार से पीडि़त होकर 22 फरवरी से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस बीच संघ द्वारा जिला प्रशासन का पुतला दहन सद्बुद्धि यज्ञ भी किया जा चुका है एवं राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता अपनी उपस्थिति नहीं दे रहे हैं अधिवक्ता संघ के संरक्षक रमाकांत दीवान ने कहा है कि तहसीलदार के रवैए से किसान, आमजन बहुत ही पीडि़त है उनके काम समय में हो नहीं पा रहा है एवं कई लोगों से पैसों की मांग भी किया जाता है जिसकी शिकायत जिलाधीश, प्रभारी मंत्री से करने के पश्चात भी तहसीलदार के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिसके कारण हमारा आंदोलन जारी है एवं तहसीलदार को जब तक स्थानांतरित नहीं किया जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन में अधिवक्ता संघ के सुभाष चन्द्र शर्मा अरविंद कुमार शर्मा संतोष पुरी गोस्वामी यानेंद्र सिन्हा महेंद्र ठाकुर भरत लाल साहू यादराम साहू महेंद्र सोनी गुलाब टंडन घनश्याम साहू एवन साहू केके वर्मा दानेश्वर ठाकुर भुनेश्वर गोस्वामी , पुरुषोत्तम झारे , सूरज साहू , अनुशासन साहू , हेमराज साहू कमल नारायण साहू , मनहरण सेन दशरथ निषाद , संतोष पूरी गोस्वामी , जीवन यदु , टीकम साहू , आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे