झीरम के शहीदों को कांग्रेसियों ने किया नमन
डोंगरगढ़ । ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण द्वारा 10 वर्ष पूर्व झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष नंद कुमार पटेल बस्तर टाइगर तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा पूर्व विधायक उदय मुदलियार कांग्रेस कार्यकर्ता अल्ला नूर भिंडसरा सहित समस्त शहीद कांग्रेस नेताओं सुरक्षाकर्मियों को संगोष्ठी आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि झीरम हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं ने संगठन के मजबूती के लिए जो कार्य किए गए उसी का परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्तासीन हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता उनके योगदानो को कभी़ भुला नही पाएंगे। संगोष्ठी पश्चात कांग्रेस जनों ने नये बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर में शहीदों की स्मृति में शरबत वितरण किया। अंत कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रख शहीद नेताओं और सुरक्षाकर्मीयों दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय संजीव गोमास्ता व सुरेश सिन्हा संध्या देशपांडे नलिनी मेश्राम हर्षिता स्वामी बघेल पुष्पा वर्मा अनिल मेश्राम रिम्मी भाटिया हरीश भंडारी शिशुपाल भारती लता साहू जितेंद्र भाटिया चुमन साहू रामजी तराने रूपचंद खोब्रागढ़े फिरंगी पटेल ममता शिंदे संजय श्रीवास्तव नेतराम साहू ललिता साखरे रेखा खोब्रागढ़े अश्वनी फुले संजय यादव दिनेतु जांगड़े शिव निषाद नरेश करसे गणेश साहू मतीन खान सोहेल खान दुलीचंद बडोले साम साये टांडेकर रुपेश वर्मा गौकरण वर्मा प्रकाश जांगड़े गणेश मुदलियार दयाल साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।