https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भामाशाह साहू सद्भाव समिति का होली मिलन आयोजित

राजिम । भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी पंजीकृत संस्था गोबरा नवापारा ने भारतीय संस्कृति होली पर्व के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम गायत्री मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिंगेश्वर जनपद पंचायत की पूर्व पंचायत इंस्पेक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता नूतन साहू थे एवं अध्यक्षता मोहनलाल मानिकपन ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक मकसूदन साहू बरीवाला ने कहा कि यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत कुविचार पर सुविचार की जीत है इसलिए मन क्रम वचन से किसी का अहित करने का नहीं सोचना चाहिए संरक्षक एस आर सोन ने कहा कि यह त्यौहार प्रेम और उल्लास लेकर आता है इसलिए सद्भाव बनाए रखना चाहिए मोहनलाल मानिकपन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि यह पर्व हमें एकता के सूत्र में बांधने आपस में संगठित करने सहयोग की भावना को प्रेरित करने वाला होता है बताया अतिथि उद्बोधन में नूतन साहू ने कहा कि भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा किए जाने वाला जन सहयोग का कार्य सराहनीय है इसी प्रकार से सभी वर्ग के लोगों को किया जाना चाहिए जिससे समाज का उत्थान हो एवं जागरूकता आए साथ ही होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आपस में प्रेम भाव सहयोग सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया तत्पश्चात अतिथि नूतन साहू का समिति द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में एसआर सोन मकसूदनराम साहू बरीवाला मोहनलाल मानिकपन रोमन लाल साहू दिनेश साहू डॉ रमेश कुमार सोनसायटी डेरहू राम साहू संपत साहू डॉक्टर नारायण साहू खियाराम साहू भागवत साहू की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button