https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकुल सोनाबाल में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ

कोंडागांव । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल सोनाबाल के समस्त शालाओ में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों के अंतर्गत प्रात:काल सूर्य नमस्कार, पी.टी. डांस के साथ साथ आर्ट एवं क्राफ्ट, लेखन अभ्यास, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई कार्यशाला, चित्रकला, गणित, खेल साइंस, गणित संबंधी मॉडल बनाना, ई जादुई पिटारा, महापुरुषों के चित्र, फर्स्ट एड बॉक्स बनाना, कबाड़ से जुगाड, मिट्टी के खिलौने बनाना, रोड सुरक्षा ट्रेफिक रूल, पर्यावरण सुरक्षा इत्यादि की जानकारी शालेय छात्र छात्राओं को दी जा रही है। इस सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैम्प के इसी कड़ी मे प्रथम दिवस शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को शिक्षकों के द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट, लेखन अभ्यास, पहाड़ा अभ्यास, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई हेतु कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी जा रही है, 2 जून तक चलने वाले इस सात दिवसीय स्कूल समर कैंप का आयोजन जिला प्रशासन कोंडागांव के निर्देशानुसार एवं शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन मे संपन्न हो रहा है। जिसमे बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित होकर समर कैम्प का लाभ ले रहे है। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों एवं समुदाय का विशेष सहयोग से यह समर कैंप संचालित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button