https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने मुखबिर के शक में की ग्रामीण की हत्या

गरियाबंद । अमलीपदर थाना क्षेत्र के खरीपथरा के रहने वाले एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर वहीं उदंती सीतानाडी एरिया कमेटी माओवादियों ने एक पचाँ छोड़कर इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उक्त व्यक्ति पुलिस का मुखबिर था इसलिए इसकी हत्या की गई है और भी इसके इसे कई बार मना किया गया है किंतु यह नहीं मान रहा था इस पचाँ में कुछ अन्य लोगों के भी मुखबिर होने की बात कही है. पुलिस ने रामदेव की लाश को कब्जे में लेकर पीएम हेतु उसे भेज दिया है शेरों रामदेव को तीन वर्दीधारी नक्सली अगवा कर ले गए थे. रविवार जब घर वाले जंगल की ओर ढूंढने निकले तो अमलिपदर थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर ओडि़शा-नवरंगपुर जिले की सीमा से संटे जंगल में उसका शव पड़ा हुआ मिला. इसके अलावा मौके पर नक्सलियों के फेंके गए पर्चे भी मिले हैं. जिसमें उदंती एरिया कमेटी ने मुखबिर होने के कारण मौत की सजा देने का उल्लेख किया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटा गया होगा,. उक्त घटना उदंती सीता नदी माओवादियों की एरिया कमेटी ने किया है और पचाँ भी प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने इस घटना की जिम्मेदारी ली है मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने आगे बताया कि ओडि़शा-सीमावर्ती इलाकों में नक्सली मूवमेंट के चलते यह घटना हुई है जिले में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है।लंबे समय के बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई है. उल्लेखनीय है इससे पूर्व भी इसी गांव के आसपास एक अन्य ग्रामीण की हत्या नक्सलियों ने की थी वही इसी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य के समय जेसीबी व अन्य मशीनों को नक्सलियों ने जलाया भी था।

Related Articles

Back to top button