कबीरधाम जिले के मेडिकल कॉलेज के सपने को साकार किया:कन्हैया अग्रवाल
कवर्र्धा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट की तारीफ करते हुए कहा की कबीरधाम जिला वासियों की मेडिकल कालेज के सपने को मुख्यमंत्री भूपेश ने साकार किया । छात्र छात्राओं की मेडिकल कालेज की वर्षो से जो मांग थी और उनकी भावना को देखते हुए केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की परिकल्पना को सीएम ने साकार किया है । निराश्रित पेंशन राशि की वृद्धि , बेरोजगारी भत्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के मानदेय में वृद्धि से महिलाओ , बुजुर्गों, युवाओं के दिल में बजट की अमिट छाप उतरी है । युवाओं को ढाई हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी जो एक शानदार फैसला है । प्रदेश वासियों पर कोई नया कर नही दिया जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार में हर्ष व्याप्त है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और आंगनबाड़ी साहियको का मानदेय बढ़ाया गया है जिससे गांवों और शहरो में परिवार की मानदेय बढऩे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओ में हर्ष व्याप्त है । क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य का बजट ऐतिहासिक बजट है । इस बजट में सभी वर्गो के हितों पर ध्यान दिया गया है और ये बजट जनता के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी ।