रामनवमी पर हनुमान की वानर सेना के साथ निकलेगी आकर्षक झांकी
पत्थलगांव । हिंदुओ के आराध्य देव भगवान राम के जन्म उत्सव को लेकर श्रीराम नवमी महोत्सव समिती द्वारा पूरे शहर मे भगवा ध्वज फहरा दिये गये है,इस बार यह महोत्सव बेहद खास तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है। 30 मार्च दिन गुरूवार को सुबह से ही महोत्सव के कार्यक्रमो की शुरूवात हो जायेगी,समिती के सदस्य विगत लंबे समय से महोत्सव को सफल करने की तैयारियों मे जुटे हुये है। श्रीराम नवमी महोत्सव समिती के कार्यवाहक इस मर्तबा इस आयोजन को बेहद खास बनाने की कोशिश मे लगे हुये है। उन्होने बताया कि 30 मार्च दिन गुरूवार को राम जन्मोउत्सव का पर्व शहर के लिए बेहद अनुठा माना जा रहा है,सुबह 10 बजे हवन पूजन का कार्यक्रम के साथ संध्याकालिन 5 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी,जिसमे मां काली,हनुमान जी,जामवंत एवं उनकी वानर सेना की झांकी जीवंत रूप मे प्रस्तुत की जायेगी। समिती के कार्यवाहक बताते है कि शोभायात्रा मे जीवंत झांकी आकर्षक का केन्द्र होगी,जो शहर के प्रमुख तीनो मार्गो मे भ्रमण करते हुये यहा के सत्यनारायण मंदिर परिसर मे विश्राम लेगी। समिती के कार्यवाहको का कहना था कि शोभायात्रा के आकर्षक कार्यक्रम के पश्चात 8 बजे रात्रि बनारस से आये विद्वान पंडितो द्वारा महाआरती का आयोजन किया जायेगा,जिसे देखने के लिए शहर के अलावा दूर दराज से श्रद्धालुओ के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। समिती के सदस्यों ने बताया कि राम जन्म उत्सव के इन सभी कार्यक्रमो के अंत मे महाप्रसाद वितरण किया जायेगा,जिसमे उन्होने सभी सनातन प्रेमियो को प्रसाद ग्रहण करने की अपिल की है। इस बार राम जन्म उत्सव के कार्यक्रम को लेकर शहर मे चर्चा का माहौल बना हुआ है,यहा के प्रमुख तीनो मार्गो को भगवा ध्वजो से सजाया गया है,जगह-जगह स्वागत द्वार भी तैयार किये जा रहे है,रामनवमी के पर्व पर होने वाले कार्यक्रम एवं उनमे होने वाली भीड को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस रखी है।