छत्तीसगढ़

राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा के साथ-साथ खेलकूद व लोक परंपराओं की दिशा में काम हो रहा है:राकेश

उतई । आदर्श क्लब व हनुमान शिव समिति बाजार चौक सेलुद के तत्वाधान में एक दिवसिय लोक कला महोत्सव का आयोजन बाजार चौक सेलुद में किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान राम की पुजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ । इस आयोजन में प्रथम रामायण नव जागृति मानस मंडली सेलुद द्वितीय मां सरस्वती पंडवानी पार्टी कोडिया श्रीमती टोमीन निषाद तृतीय संगम मानस परिवार ग्राम सुरगी राजनांदगांव चतुर्थ मोर मयारू सुवा परिवार नरसिंहपुर आरंग रायपुर पंचम न्यू जागृति जस झांकी परिवार मडिय़ापार हिर्री दुर्ग षष्ठम रंग छत्तीसगढ़ ग्राम सुरगी राजनांदगांव का का मंचन किया गया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि राकेश ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है और छत्तीसगढ सरकार के सोच के अनुरुप भी है। छत्तीसगढ सरकार भी प्रदेश के विभिन्न रीति रिवाज खेलकुद को बढावा दे रही है ।वैसे ही आदर्श क्लब के साथी भी छत्तीसगढ के इन विलुप्त हो रहे विधाओ का आयोजन कर नये पीढ़ी के लोगों को इन विधाओ से अवगत कराने का महत्वपूर्ण कार्य इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रही है ।इस लिए सभी समिति के सदस्यगण धन्यवाद के पात्र है ।सरकार भी लगातार इसी दिशा में कार्य कर रही है ।इस कार्यक्रम को विशेष अतिथि पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा ने भी संबोधित किया व अतिथि को आभार प्रदर्शन पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने किया । द्वितीय सत्र के अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने ग्राम सेलुद के सबसे वरिष्ठ सेवा समिति में सेवा करने वाले 11 लोगों का गमछा श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मान करते हुए कहा कि ग्राम सेलुद में आदर्श क्लब हमेंशा रचनात्मक कार्यक्रम कराते रहती है लगातार 25 वर्षों से दुर्गा स्थापना कर धर्म जागरण के संदेश का कार्य किया ।अब लोक महोत्सव कराकर विलुप्त होती लोक परम्पराओं को जीवंत करने का प्रयास कर रही है । इस कार्यक्रम जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला साख सहकारी समिति सेक्टर 1 राकेश ठाकुर डायरेक्टर अपेक्स बैक छ ग श्रीमती जयश्री वर्मा पुर्व जिला पंचायत सदस्य खिलेश मारकंडे जनपद सरपंच श्रीमती खेमीन साहु सरपंच ग्राम पंचायत सेलुद ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बंछोर सत्यभामा बंछोर अध्यक्ष गौठान समिति पुर्व सरपंच खेमलाल साहू हरविन्दर सिंह खुराना रुपराम साहु तारेन्द्र बंछोर त्रिभुवन यदु बलराम वर्मा खेमकरण साहु रमेश देवाँगन टामन लाल साहू प्यारेलाल साहु बालमुकुंद यदु कीर्तन देवाँगन तामसेन साहु झम्मन यदु विकास साहु राजेश देवदास बीरेन्द्र ठाकुर महेन्द्र साहु जयंत साहु मनोज देवाँगन आदर्श क्लब बाजार चौक सेलुद के सभी सदस्य व ग्रामवासी सेलुद उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button