श्रीराम वन गमन पथ बनाने वाले प्रभु श्रीराम को मानते नहीं: प्रेम प्रकाश
भिलाई । सेक्टर-10 स्थित मुडि़चिपा प्रांगण में श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में 500 से अधिक ध्वजवाहकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, बुद्धन सिंह ठाकुर, सेवक राम साहू, रमेश माने, युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, रिंकु साहू, विनोद सिंह, संजय दानी, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह, विष्णु पाठक, गार्गी शंकर मिश्रा, तिलक राज यादव, गोल्डी सोनी, पुष्पा पटेल, सुनीता विश्वकर्मा, अनिल सोनी, जयशंकर चौधरी इत्यादी मण्डल अध्यक्ष महामंत्रियों की उपस्थिति में किया गया। पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में लोग श्रीराम वन गमन पथ बना रहे हैं लेकिन आज भी प्रभु श्रीराम को नहीं मानते। इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा चलाये जाने वाले एक मु_ी दान- श्रीराम के नाम अभियान की शुरूआत कर दान थैली का भी विमोचन किया एवं समस्त भिलाईवासियों से इस पुण्य अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 37 वर्षों से श्री राम जन्मोत्सव समिति लगातार शोभायात्रा निकाल रही है जो इनकी आस्था को दर्शाता है। उन्होंने ध्वजवाहकों के सम्मान में कहा कि ध्वज प्रमुख बनना अपने आप में गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी का इस 38वें वर्ष का आयोजन हम सभी के लिए बहुत ख़ास है, जिस स्वप्न के साथ श्रीराम जन्मोत्सव समिति की नींव रखी गई थी वह अब पूर्णत: की ओर है। पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए 500 सालों से संघर्ष चल रहा था, हमारी पीढ़ी बुहत ही सौभाग्यशाली है जो मंदिर बनते हुए देख रही है। अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम का दरबार सजकर तैयार हो रहा है। यह हर हिन्दू के लिए गौरव का विषय है। पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग हैं जो आज भी प्रभु श्रीराम को नहीं मानते हैं। ये लोग श्रीराम वन गमन पथ तो जरूर बना रहे हैं लेकिन प्रभु श्रीराम को मानने से इंकार करते हैं। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव समिति सनातन धर्म के लिए पिछले 38 वर्षों से लगातार काम करते आ रही है। 1100 मंदिरों से ध्वज यात्रा जो निकाली जा रही है। वह सनातन क्षेत्र के लिए बड़ी बात है। सनातन के लोग झण्डे को लेकर आगे आए हैं। मनीष ने कहा कि आगामी 30 मार्च को शाम 6 बजे श्रीराम लीला मैदान सेक्टर-6 में एक मुठ्ठी दान श्रीराम के नाम का शुभारंभ 17 तारीख से प्रत्येक रामभक्त करेंगे। जो घर-घर जाकर एक मु_ी दान लेंगे श्रीराम के नाम और 510000 लोगों के साथ श्री रामलीला मैदान सेक्टर 6 में विशाल भण्डारा किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालचंद मौर्य, अरविंद वर्मा, तारिक खान, तिलकराज यादव, रविन्द्र भगत, रविन्द्र राउल, अरूण सिंह, मदन सेन, केके तिवारी, श्यामसुंदर राव, धर्मेंद्र भगत, श्रीमती ईश्वरी नेताम, श्रीमती वीणा चंद्राकर, श्रीमती रीना नैय्यर, जोगिंदर शर्मा, मुकेश सिंह, शिवप्रकाश शिबू, जे. श्रीनिवास राव सहित हजारों की संख्या में श्रीरामभक्त उपस्थित थे।