श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के पहले दिन निकली कलश यात्रा
भाटापारा । परशुराम वार्ड मे आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यक्ष सप्ताह आयोजन के आरंभ के अंतर्गत नगर मे कलश यात्रा निकाला गया ज्ञान यक्ष सप्ताह पावन प्रसंग एवं उत्सव के मुख्य प्रवचनकर्ता पंडित राजेन्द्र शास्त्री जी रहेंगे वही श्रीमद् भागवत महापुराण के परायण रवि तिवारी व दीपक पान्डे के द्वारा किया जा रहा है आज के श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के प्रथम दिन पंडित राजेन्द्र शास्त्री जी ने कहा की पुण्य से पुण्य जुडने पर सत्संग भागवत की प्राप्ति होता है वही प्रवचनकर्ता पंडित शास्त्री ने कहा की संसार की सबसे जटिल चीज भगवान से जुडना होता है वही जीवन मे सात्विकता आने से ईश्वर की प्राप्ति होती श्रीमद् भागवत ज्ञान यक्ष का श्रवण व अनुसरण से जीवन मे सात्विकता आता है वही पंडित शास्त्री ने भगवान का चरित्र जहाँ सुनने को मिलता है उसे ही भागवत के नाम से जाना जाता है आज के संसारिक विसंगतियों व बुराईयों से बचने के लिये ज्ञान व वैराग्य रुपी नैत्र दिव्य शाक्ति का होना आवश्यक है जिससे जीवन मे सत्विकता प्राप्त हो सके वही प्रवचन कर्ता शास्त्री उपस्थित स्रोता गणों को अपने दिव्य प्रवचन के माध्यम से कहा पाँच तत्व से निर्मित देह के त्याग के बाद उनके अंतिम संस्कार के क्रिया क्रम का सही क्रम नही होने से वहां जीवात्मा भटकता और प्रेतात्मा का रुप लेता है इस कारण मनुष्य आत्मा के सदगति प्राप्त करने हेतु विधि विधान के नियम का पालन किया जाता है वही जीवन मे शोर्य वैभव व सफलता उसी को प्राप्त होता है जो नियम व अनुशासन का समवेत रुप से पालन करता है।