समाजसेवा सर्वोपरी, उसे हमेशा करते रहूंगा:मदनलाल
पत्थलगांव । अग्रवाल समाज मे अध्यक्ष का चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ने दिन गुरूवार की देर शाम अग्रसेन भवन मे नयी कार्यकारिणी की घोषणा की,जिसमे सचिव का पद अनिल मित्तल के अलावा कोषाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद रामनिवास जिंदल को सौंपा गया है। अग्रवाल सभा के नये अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ने समाज के कुल 80 लोगो को अपनी नयी कार्यकारिणी मे शामिल किया है,जिसमे उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,सचिव,मीडिया प्रभारी,सहसचिव,मार्गदर्शक मंडल,सरंक्षक,अग्र पंचायत, प्रमुख सलाहकार मिलाकर कुल 80 लोगो को अग्रवाल सभा की समिती संचालित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। दिन गुरूवार की देर शाम अग्रसेन भवन मे एक बैठक आयोजित की गयी। अग्र बंधुओ ने भगवान अग्रसेन की आरती के पश्चात नयी कार्यकारिणी समिती की घोषणा मे भाग लिया। अग्रवाल सभा के नये सचिव अनिल मित्तल ने अग्र बंधुओ को संबोधित किया,उनका कहना था कि अग्रवाल समाज के इतिहास मे पहली बार यहा चुनाव प्रक्रिया का सहारा लेना पडा,उनका कहना था कि चुनाव मात् र्एक प्रक्रिया थी,इससे समाज मे कही भी मन भेद या मतभेद की बातें नही आयी है। उनका कहना था कि समाज हमेंशा से संगठित था और आने वाले समय मे भी संगठित रहकर वरिष्ट जनो के मार्गदर्शन से नेतृत्व किया जायेगा। उन्होने नयी कार्यकारिणी के सभी विभाग एवं उनके पदाधिकारीयों के नामो की घोषणा की।।
अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल ने अपने दो सालो के दौरान किये गये कार्यो मे सबके सहयोग के लिए अग्रबंधुओ की सराहना करी। उनका कहना था कि वे आगे भी समाज को सर्वोपरी मानकर समाज की सेवा करतें रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ने उन्हे इस पद की जिम्मेदारी मिलने पर सबका आभार जताया। उनका कहना था कि समाज ने जिस विश्वास के साथ उन्हे जिम्मेदारी सौंपी है,वे उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। निर्वाचन अधिकारी मुरारीलाल गोयल ने चुनाव की प्रक्रिया मे उनका साथ निभाने वाली टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन अग्रवाल सभा के पूर्व प्रवक्ता हरगोविंद अग्रवाल ने किया,उन्होने चुनाव के दौरान अग्र बंधुओ के आपसी सामंजस एवं सदभावना की प्रशंसा की।