https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नक्सलगढ़ सुकमा में 3 इनामी सहित 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा । जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन पूना नर्कोम अभियान और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव अब दिखने लगा है. मंगलवार को 3 इनामी सहित 33 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हाजिर होकर नक्सलवाद से तौबा किया है. सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा बल के नए कैंप स्थापित किए जा रहे हैं. नए कैंप के खुलने से क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है.”पहले ग्रामीण पुलिस से बनाकर रखते थे दूरी: सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक “अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस से हमेशा से ही दूरी बनाए रखते थे. लेकिन कैंप के जरिए सुरक्षा बल के जवान उनके नजदीक पहुंचकर उनकी समस्याओं का भी समाधान करने में जुटे हुए हैं. बीते दिनों अति नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले डब्बामरका व तोंडामरका नवीन कैंप स्थापित किया गया. हर कैंप स्थापना के तीसरे ही दिन पुलिस का प्रभाव क्षेत्र में दिखने लगा. जिसको देखते हुए पुलिस ने नवीन कैंप डब्बा मरका में जनदर्शन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. जिन्हें सीआरपीएफ के डॉक्टरों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और दवाइयां भी दी गई. साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक उपाय और सावधानियां भी बताई गई। सुविधाओं और विकास की दी जानकारी तो बढ़ा भरोसा : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में कैंप खुलने से होने वाली सुविधाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई. यही कारण है कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर तीन इनामी नक्सली सहित 33 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आत्मसमर्पण किया. आत्मा समर्पित सभी नक्सली किस्ताराम थाना क्षेत्र में गठित विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं. सभी आत्म समर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास नीति के तहत जल्द ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.” इन नक्सलियों ने किया है आत्मसमर्पण दिरदो मुड़ा- डीएकेएमएस अध्यक्ष (1 लाख इनामी) हिड़मा- सीएनएम अध्यक्ष (1 लाख इनामी) वंजाम हिड़मा- मिलिशिया कमांडर (1 लाख इनामी) वेट्टी भीमा- डीएकेएमएस सदस्य माड़वी हूंगी- केएएमएस सदस्या वेट्टी हिड़मा- कमांडर वंजाम हड़मा- सदस्य वेट्टी गंगा- सदस्य वेट्टी जोगा- मिलिशिया सदस्य माड़वी मुक्का, मिलिशिया सदस्य दूधी देवा- मिलिशिया सदस्य माड़वी नंदा- मिलिशिया सदस्यकलमू हिड़मा- मिलिशिया सदस्य मड़कम सुक्का- मिलिशिया सदस्य वंजाम मासे- सदस्य माड़वी मुड़े- सदस्य दूधी बीड़े- ष्टहृरू सदस्य वेट्टी भीमे- सदस्य वेट्टी हिड़मा- मिलिशिया सदस्य दिरदो जोगा- जंगल कमेटी सदस्य वेट्टी हड़मा- मिलिशिया सदस्य दिरदो हड़मा- ष्टहृरू सदस्य वेट्टी रामा- मिलिशिया सदस्य माड़वी हिड़मा- मिलिशिया सदस्य ओयाम लखमा – मिलिशिया सदस्य मड़कम लखमा- मिलिशिया सदस्य वेट्टी मुया- सदस्य ओयाम सुक्का- मिलिशिया सदस्य मड़कम देवा- मिलिशिया सदस्य वेट्टी लच्छु- मिलिशिया सदस्प मड़कम हड़मा- मिलिशिया सदस्य पोडिय़म देवा- मिलिशिया सदस्य दूधी गंगा- मिलिशिया सदस्य ।

Related Articles

Back to top button