https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ओपीएस बवाल कटेकल्याण एसोसिएशन के ज्ञापन का दिखा असर

कटेकल्याण । पुरानी पेंशन का मामला ठंडा ही नही हो रहा है शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है विभिन बिंदुओं को लेकर शिक्षकों संगठनों ने पूरे राज्य में मोर्चा खोलकर रखा है ताजा मामला कटेकल्याण ब्लॉक से जुड़ा हुवा है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक संरक्षक बी तिरुपति महामंत्री विजय नेताम ब्लॉक सचिव भरत दुबे ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटेकल्याण द्वारा पुरानी पेंशन हेतु नोट्राइज शपथ पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आदेश जारी कर 17 फरवरी 2023 निर्धारित कर दी गयी थी व जमा न करने की इस्थिति में वेतन रोकने की कार्यवाही की बात कही जा रही है जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश की इस्थिति है जबकि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर वित्त निर्देश 3/2023 पत्र क्रमांक 48/एफ 2016-04-03289/वित्त/नियम/चार,नवा रायपुर अटल नगर,दिनाँक 25/01/2023 द्वारा जारी आदेश में एक माह का समय सहमति/असहमति हेतु प्रदान किया गया है वैसे भी शिक्षक एल.बी.संवर्ग के मामले में कुछ बिंदुओं को लेकर भ्रंम की इस्थिति निर्मित है जिसके सम्बंध में संगठनों द्वारा उच्च कार्यालय से लगातार पत्रचार किया जा रहा है। उक्त मामले में संगठन ने खंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा किया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नही रोका जाएगा व कर्मचारी 23 फरवरी तक अपना शपथ पत्र कार्यालय में जमा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button