जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है इसलिए खूब मेहनत से पढाई करें:डॉ.पल्लव
कवर्धा । कबीरधाम पुलिस कानून व्यवस्था के साथ-साथ सूदर वनांचल ग्रामों के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ रहे है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर कबीरधाम पुलिस द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए के प्रयास कर रही है। इस दिशा में की गई पहल के परिणाम भी लगातार दिखाई दे रहे हैं। कबीरधाम पुलिस द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सुदूर वनांचल क्षेत्र के 119 युवाओं को नि:शुल्क ओपन परीक्षा का फार्म भरवाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के दौरान गांव से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी। एसपी डॉ. पल्लव के इस मदद से विद्यार्थियों एवं उसके परिजन काफी खुश हुए एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किए। कबीरधाम पुलिस द्वारा अति नक्सल प्रभावित गांवों के शिक्षा से वंचित युवाओं को जोड़कर मिशाल पेश की है। सामुदायिक पुलिसिंग एवं जन विश्वास योजना को मूर्त रूप देते हुए क्षेत्र के कई ऐसे बच्चे पाचवीं, दसवीं पास करने के बाद पांच-छह साल तक पढ़ाई छोडऩे वाले बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था कबीरधाम पुलिस द्वारा की गई है। ऐसे बच्चों के लिए किताब व गाइड की सुविधा दी गई और ओपन परीक्षा में बैठाया गया। वर्ष 2018 से अब तक 300 से अधिक विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास करने में सफल हुए है। सफल हुए सैकड़ों परीक्षार्थी आज शासकीय सेवा एवं अन्य संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है, इसलिए खूब मेहनत और लगन के साथ पढाई करें। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर मन में भय बना रहता है कि मेहनत के अनुरूप परिणाम आएंगे कि नही। कभी भी परीक्षा को लेकर मन में भय नही होना चाहिए।