https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भारत- तिब्बत पुलिस बल की अगुवाई में आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए दल रवाना

नारायणपुर । नेहरु युवा केन्द्र कांकेर एवम 45 वी वाहिनी तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अपनी तैनाती परिक्षेत्र जिला- नारायणपुर छत्तीसगढ़ के बस्तर एवं माड़ के अति दुर्गम इलाकों से 10 आदिवासी युवाओं के दल को (कुल -10 युवतियां) को आज दिनांक-10 फरवरी 2023 को भुवनेश्वर उड़ीसा भ्रमण हेतु रवाना किया गया । 14 वा आदिवासी आदान प्रदान कार्यक्रम के अंर्तगत इससे पूर्व जिला नारायणपुर के अनुरूनी इलाको के 32 युवाओं को टैक हैड क्वार्टर 45वी वाहिनी द्वारा क्रमश अलीपुर (दिल्ली), गोवा (पणजी), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) भ्रमण हेतु भेजा जा चुका हैं। उपरोक समस्त चरण वार भ्रमण कार्यक्रम 45वी बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट भानु प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन एवम मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रोशन सिंह असवाल कमान अधिकारी45वी वाहिनी सामरिक मुख्यालय द्वारा भुनेश्वर उड़ीसा हेतु प्रस्थान करने वाले आदिवासी युवाओं हरा झंडा दिखा कर रवाना किया गया । ये युवाओं का दल 12फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023 तक भुवनेश्वर के विभिन्न सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी हासिल करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के विषय में युवाओं को जागरुक करते हुए रोशन सिंह असवाल कमान अधिकारी सामरिक मुख्यालय 45वीं वहिनी द्वारा युवाओं को भ्रमण के दौरान देश के विभिन्?न विकास गतिविधियों कौशल विकास, शैक्षणिक एवं रोजगार, देश के विभिन्न राज्यों में हो राही तकनीकि एवं विकास एवं संस्कृति विरासत एवं वैशभूषा के बारे मैं जानकारी एकत्रित करने हेतु आग्रह किया, साथ ही सभी युवाओं को देश की सांस्कृतिक विरासत एवं गंतव्य स्थल के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी। उपरोक्त के अतिरिक्त युवाओं को देश के चहुमुखी विकास हेतु मुख्य धारा मैं शामिल होकर राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान, बढ़ -चढ़कर देने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर साईं कुबेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाल मोहम्मद उप सेनानी, अक्षय ढाका, सहायक सेनानी इंस्पेक्टर अखिलेश तिवारी, सब इंस्पेक्टर कुणाल किशोर, एल ओ शिवप्पा एवम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button