https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आंदोलन के तीसरे दिन श्रीफल रैली कर मुख्यमंत्री को मनोकामना नारियल किये गए पोस्ट

कवर्धा । संविदा कर्मचारियों के आंदोलन के तीसरे दिवस संविदा नियमितीकरण के लिए मनोकामना श्रीफल पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास पोस्ट किया गया पाँच दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन के तृतीय दिवस राज्य के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन लगातार आयोजित किया जा रहे हैं । तृतीय दिवस सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारियों ने रैली निकाली और पोस्ट ऑफिस में जाकर श्रीफल (नारियल) को पोस्ट किया गया। अवगत हो कि, विगत 4 वर्षों से संविदा कर्मचारी घोषणापत्र के नियमितीकरण के वादे के संबंध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रत्येक दिवस अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाह रहे हैं ।इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि,वर्षों से बजट प्रस्तुत किया जा रहा लेकिन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में बजट अभी तक नहीं रखा गया है क्योंकि यह अंतिम बजट है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी को नियमितीकरण की घोषणा की जाए और बजट सत्र में इसके लिए बजट आबंटन किया जाए इस संबंध में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा और अशोक कुर्रे ने कहा कि,यही उचित समय है सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए । इस बारे में जिला संयोजक श्री संजय सोनी ने बताया कि, नियमितीकरण का 5 दिवसीय आंदोलन जिला स्तर पर कल भी जारी रहेगा जिसमें रायपुर चलो का नारा देते हुए कार्यक्रम किया जाएगा । 20 तारीख को प्रदेश स्तर पर महासंघ के आवाहन पर जिले के समस्त संविदा कर्मचारी रायपुर में एकजुट होकर अपनी रैली निकालेंगे ।

Related Articles

Back to top button