नावी बिगुल बजते ही प्रशासन भी चौकन्ना
अंवरी। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर भखारा पुलिस द्वारा चौक चौराहे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अधिकारी एवं कर्मचारी सायरन बजाते हुए भखारा क्षेत्र में चौकसी की शुरुआत कर दी है।चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भखारा थाना क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों की देखरेख के लिए दुर्ग जिले के सरहदी ग्राम सिलघट में तम्बू लगा दिया गया है भखारा थाना के पुलिस मुस्तैद होकर सरहद सिलघट चौक पर तमबु लगाकर कर रात दिन नजर रखेगी और सभी प्रकार के वाहनों को चेकिंग किया जाएगा साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जायेगी।
इस संबंध में थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि विधानसभा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है ताकि गांव – गांव में पुलिस की दस्तक से असामाजिक तत्वों में भय बना रहे और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सकें।