https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बारूला स्कूल में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

फिंगेश्वर । शासकीय प्राथमिक शाला बारूला में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम 4.0 के तहत नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत एवं विद्या प्रारंभ हेतु पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभमाँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ किया गया.इस अवसर पाठशाला के प्रधान अध्यापिका लता ध्रुव ने बताया कि अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नामांकन व संकलन, शारीरिक व क्रियात्मक, विकास संतुलन बनाकर चलना, पेपर फोल्डिंग, बौद्धिक विकास, वर्ग पहचान, भाषा विकास, चित्र वाचन अक्षर, शब्द अनुच्छेद पढऩा, चेहरे का भाव पहचानना, लिखना आदि बातें बच्चों को खेल-खेल में कैसे गुणवत्ता पूर्व शिक्षा प्राप्त हो इसकी जानकारी दी गई.इस अवसर पर केसर साहू, रेखा साहू, अनुसुइया साहू, सीता पारधी,अनिता बांधे,प्रधान अध्यापिका लता ध्रुव, शिक्षिका मोती ध्रुव, हीरावन साहू, कमलकांत सेन,रितु ध्रुव व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button