गुरु नानक जयंती पर पूजा पाठ के बाद आम नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण किया
गुरु नानक जयंती पर पूजा पाठ के बाद आम नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण किया
गरियाबंद गुरु नानक जयंती के अवसर पर गरियाबंद समेत आसपास के भक्त जनों ने गुरुद्वारा से प्रातः प्रभात फेरी निकाल अरदास पूजा पाठ व प्रार्थना के बाद सामूहिक रूप से भगवान गुरु नानक देव से पूरे देश प्रदेश वन नगर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की तथा दोपहर बाद नगर के आम नागरिकों के लिए आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी समाज के लोगों ने भाग लेकर प्रसादी ग्रहण किया
गरियाबंद के सिख, सिन्धी व अन्य समाज के लोगों ने आज प्रातः से ही भगवान गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचकर भगवान गुरु नानक देव की भक्ति में लीन नजर आए तथा दोपहर को गुरुद्वारा में आम लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज के लोगों ने मिलकर अपनी उपस्थिति देते हुए प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर सिख एवं सिंधी समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भाईचारा चारा दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा ईश्वर से प्रार्थना की देश प्रदेश व नगर में खुशहाली व संपन्नता के साथ भाईचारा बनी रहे ।पुरे कायँक्रम महिलाओं ने उल्लेखनीय सहयोग देते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई नेश्रीमती पिंकी कुकरेजा श्री राम चन्द मखीजा बतलाया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर सभी समाज के साथ मिलकर उन्होंने कार्यक्रम संपन्न कराया है जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरजीत कुकरेजा, राम मखीजा, वीरभान दास रोहरा, सुनील रोहरा, अमन कुकरेजा, रमन कुकरेजा, छोटू हुन्दल अजय अजय रोहरा,म बलदेव सिंह हुन्दल, ऋतु रोहरा प्रकाश रोहरा कन्हैया रोहरा, आशीष रोहरा, गौतम मखीजा, सेवक मखीजा, राखी रोहरा सुनील रोहरा जय दाशवानी विनय दाशवानी