https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मेमन जमात गांव, प्रदेश व देश की खुशहाली के लिए सतत प्रयासरत:इकबाल

गरियाबंद । ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर (मुम्बई)आज गरियाबंद मेमन जमात एवं ऑल इंडिया मेमन जमात के उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष गप्पू मेमन से मुलाकात करने गरियाबंद पहुंचे ।इस अवसर पर उन्होंने मेमन जमात के सदस्यों से आवाहन किया कि जमात संगठित हो शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन के विकास कारी योजनाओ मे बढ चढ कर भागीदारी लेना चाहिए साथ ही जो गरीब मेमन परिवार हैं उनकी अधिक से अधिक सेवा करनी चाहिए इस अवसर पर उन्होंने मेमन बंधुओं से गांव प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही इस अवसर पर उनके साथ मेमन जमात रायपुर के अय्युब पारख, साहिद लोया मजिद सलाट सोयेब पारख हनीफ उमरानी, बिलासपुर से आरिफ शेखानी जहांगिर भाभा असरफ मेमन उपस्थित थेऑल इंडिया मेमन फेडरेशन के अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे वे रायपुर के बाद गरियाबंद पहुंचे थे जहां उनका इस्तकबाल ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के उपाध्यक्ष गफ्फार मेमन जो नगरपालिका गरियाबंद के अध्यक्ष हैं एवं उनके पिता अलारखभाई मेमन,राजू भाई मेमन,हमीद भाई मेमन, सत्तार भाई मेमन असरफ भाई मेमन पाषँद आसिफ भाई मेमन के साथ ही मेमन जमात के सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर जिला अखिल भारतीय मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष इकबाल ऑफिसर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेमन जमात जागरूक जमात है और इसे और तरकी कर आगे बढऩा है। इसके लिए हमें व्यापार के साथ-साथ अपने बच्चों की शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि बिना शिक्षा के किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है हमे अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, अकाउंटेंट के साथ ही आई.ए.एस. आई.पी.एस. बनाने की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए व्यापार के साथ ही साथ अगर हमारा जुड़ाव शिक्षा ओर बढ़ेगा तो आप निश्चित मानिए कि मेमन कौम को वह तरक्की मिलेगी जो देश प्रदेश और गांव के विकास के लिए बहुत बड़ा योगदान दे सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने विशेषकर गरियाबंद नगर को याद करते हुए कहा गरियाबंद से निकले लगभग 12 से 14 डॉक्टर 10-12 ईन्जिनियर रायपुर व विदेशों में काम कर रहे हैं यह एक उपलब्धि ही है। छत्तीसगढ़ आकर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है कि छत्तीसगढ़ के मेमन जमात काफी जागरूक और विकासशील है जो लगातार देश प्रदेश और गांव के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। आज मेमन जमात को सबसे अधिक जरूरत शिक्षा स्वास्थ्य और गांव के विकास के लिए है इस ओर उन्हें कदम बढ़ाना चाहिए । उनसे पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा मेमन जमात सिर्फ मुस्लिम समाज के लिए ही कार्य नहीं करती मेमन जमात मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाजों के लिए भी लगातार कार्य कर रही है मुंबई में पानी की समस्या होने पर ट्यूबवेल व खेतों में समस्या होने पर वे पानी की व्यवस्था भी करवाये हैं मेमन जमात के द्वारा संचालित स्कूलों में अन्य समाज के बच्चे पढ़ते हैं मेमन जमात के द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में सारे समाज के लोगों का समुचित स्वास्थ लाभ मिलता है हम सभी समाज विकास के लिए कार्य कर रहे हैं । लगातार हमारे समाज का समय-समय पर सम्मेलन होता है जिसमें साल भर के लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के अलावा मेमन समाज के लोगों जो गरीब वर्ग के हैं छोटे व्यवसाय में संलग्न हैं उनके लिए बड़ा व्यवसाय प्रारंभ किया जाए, जो झोपड़ी में रहते हैं उन्हें पक्का मकान दिया जाए, इसके लिए मेमन जमात फेडरेशन सतत प्रयासरत है और इसमें काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिल रही है जो किस्तों के रूप में वापस दे देते हैं इससे उनका व्यवसाय उन्नति की ओर बढ़ता है । मेमन जमात फेडरेशन मेमन समाज के साथ ही अन्य समाज के विकास देश और प्रदेश की खुशहाली में जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button