https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना से बच्चों का सपना हुआ साकार

बीजापुर । नगरपालिका बीजापुर अर्न्तगत प्रधानमंत्री आवास योजनार्न्तगत स्वीकृत मकानों का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है। नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अधूरे आवास को समय-सीमा में पूर्ण कराने लगातार हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है, जिससे आवास निर्माण में प्रगति हो रही है।वहीं हितग्राहियों में भी आवास निर्माण को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 12 निवासी हितग्राही श्रीमती राजेश्वरी अल्सा ने बताया कि उसका पति श्रीनिवास अल्सा कुली-मजदूरी का काम करते हैं और राजेश्वरी स्वयं साग-सब्जी बेचने बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर सहित आस-पास के बाजारों में जाती है। राजेश्वरी और श्रीनिवास के तीन बच्चे हैं बड़ी बेटी प्रिया 11वीं, छोटी बेटी नेहा 9वीं और छोटा बेटा रौनक कक्षा दूसरी में अध्ययनरत है। राजेश्वरी बताती है दोनो की कमाई से बच्चो के परवरिश पढ़ाई-लिखाई हो जाता है। किंतु घर बनाने का हम लोग कभी सोचे नहीं थे बरसात के दिनों में कच्चे एवं खपरैल वाले मकान से पानी टपकता था जिससे बच्चे परेशान होकर पक्का घर बनाने की जिद करते थे। हमें समझ नहीं आता था कि बच्चों की ख्वाहिश को कैसे पूरा करें। तभी प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली और आवास भी स्वीकृत हुआ। थोड़ी-थोड़ी बचत करके रखे पैसे और प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली राशि का सही उपयोग करके हमने पक्का घर बनाया। आज बच्चों की चेहरे पर मुस्कान है और उनको खुश देखकर हम भी बहुत खुश है कि हमारा स्वयं का अपना पक्का आवास बन गया।महतारी वंदन योजना का मिल रहा लाभ- राजेश्वरी को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। जिससे वह अपने साग-सब्जी के व्यापार में लगाकर आय अर्जित कर रही है। प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना से घर परिवार में खुशी का माहौल है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में स्वयं को सक्षम महसूस कर रहे हैं। श्रीनिवास और राजेश्वरी ने खुश होकर अपने पूरे परिवार की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित कर कहते हैं कि प्रदेश के मुखिया के बदौलत हम अपने बच्चों का सपना पूरा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button