https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

23 से 27 जनवरी तक मांगों को लेकर करेगा धरना, प्रदर्शन

सिमगा । जिला बलौदा बाजार भाटापारा के आंगबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने छग सयुक्त मंच जो प्रदेश के 1 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का प्रतिनिधित्व करता है के बैनर तले जिलाधीश बलौदा बाजार को ज्ञापन सौपा। 23जनवरी से 27जनवरी तक रायपुर बूढ़ा तालाब में महापड़ाव कर अपने 6सूत्री मांगो के समर्थन में भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ध्यान आकृष्ट करेंगे। अपने मांगो के संदर्भ के प्रकाश डालते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच के संयोजक द्वय जानकी शर्मा सतरूपा ध्रुव ने बताया कि कांग्रेस ने अपने जन घोषना पत्र में सरकार आने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षक की दर्जा देकर कलेक्टर दर पर देने की बात कही थी। लेकिन आजतक सरकार के 4वर्ष बीत जाने पर भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। अगर 27तारीख तक हमारी मांगे सरकार द्वारा नहीं मान ली गई तो 28जनवरी से पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के लिए सिमगा भाटापारा पलारी कसडोल बलौदा बाजार से लगभग 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थी प्रमुख रूप से स्वेता महिलांगे भुनेश्वरी वर्मा रंजन वर्मा आशा सिंह आदि संघ के नेता थी।

Related Articles

Back to top button