चावल से लदी ट्रक अचानक से धूं-धूंकर जलने लगी
पत्थलगांव । शहर के प्रकाश स्कूल के करीब आज एक बडा हादसा होते-होते बच गया। ट्रक की आग और ज्यादा बढती तो आस-पास के घरो को नुकसान पहुंचा सकती थी,परंतु युवको के साहस ने ट्रक मे लगी आग पर कडी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। दरअसल आज पत्थलगांव से चावल भरकर अंबिकापुर जा रही ट्रक क्रमांक-सी.जी.15 डी.बी 9083 मे अचानक से आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग की लपटो ने पूरी ट्रक को अपनी चपेट मे ले लिया। आस-पास के मौहल्ले वालो ने ट्रक मे आग लगे देखा तो एक बार तो वे दहशत मे आ गये क्योकि जिस जगह पर ट्रक मे आग लगी थी वहा काफी संख्या मे मकान बने हुये है एवं पास मे ही बच्चो का स्कूल भी था। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार ट्रक की आग और बढती तो आस-पास का ईलाका आग की चपेट मे आ सकता था,परंतु मौके पर मौजुद साहसी युवको ने कडी मशक्कत के बाद ट्रक मे लगी आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि आज की इस घटना मे भी नगर पंचायत की दमकल अपनी खास भूमिका नही निभा पायी,लोगो ने नगर पंचायत मे पानी की दमकल के लिए अनेक बार फोन किया परंतु तत्कालिक व्यवस्था के रूप मे दमकल की सहायता नही मिल पायी। अंत मे घटना स्थल पर मौजुद युवको ने ही स्वयं से आग बुझाने का निर्णय लिया। उन्होने घरो से पानी निकालकर एवं रेत बालू का छिडकाव कर ट्रक की आग बुझाने की भरपूर कोशिश की,जिसमे वे कामयाब भी हुये उन्होने चावल को जलने से बचा लिया।
इस दौरान तक नगर पंचायत की दमकल घटना स्थल मे नही पहुंच पायी थी। लोगो की माने तो ट्रक के अंदर हुये शार्ट सर्किट के कारण वाहन मे आग लगी थी, इस घटना मे चालक परिचालक वाहन से कुदकर बाहर निकल गये,जिससे उन्हे किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ,परंतु आग लगने से वाहन के सामने का हिस्सा लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया।।