कातरो के युवा सरपंच जितेंद्र सोनी ने 20 पंचों के साथ ली शपथ

उतई । उतई नगर समीपस्थ ग्राम कातरो में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समाजसेवी डॉ पीएल साव ने युवा आइकॉन, व्यवसायिक ट्रेनर एवं अपने क्षेत्र में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत हासिल करने वाले जीतेन्द्र सोनी को ग्राम के प्रथम नागरिक के रूप में शपथ दिलाई। साथ ही ग्राम कातरो व मातरोडीह के 20 पंचों को भी शपथ दिलाई गई जिसमें डिलेश्वरी देवांगन, रितेश्वरी देवांगन, राजेश्वर साहू, टिकेश्वरी गड़रिया, प्रकाश साहू, सरिता साहू, प्रमिला साहू, सरोज साहू, शशि साहू, साधना साहू, पुष्पलता साहू, रोहणी कौशिक, गोविंद पटेल, तुलसी देशलहरे, भुनेश्वरी साहू, रामजी निषाद, अनिल यादव, युगलकिशोर साहू, दीपक साहू, गंगदेव साहू शामिल थे।
ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच जीतेन्द्र सोनी ने सभा को संबोधित करते हुए प्रचंड बहुमत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्राम के सर्वांगीण विकास को सर्वोपरि रखते हुए आगामी पांच वर्ष में ग्राम को एक मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करना अपना प्रमुख लक्ष्य बताते हुए पहले चरण में प्रत्येक परिवार तक स्वच्छ जल की आपूर्ति, ग्राम के शासकीय स्कूल को उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा प्रदाय करने समुचित आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना व पूर्ण नशामुक्त युवा तैयार करना एवं ग्राम के प्रत्येक बच्चों को संस्कारित करने एवं नैतिक शिक्षा प्रदान करने बाल संस्कारशाला का संचालन अनिवार्य करने की बात कही।
नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में ललित दुबे, गयाराम सोनी, अशोक साहू, अंजोर सिंह साहू, रमेश सोनी, राजकपूर साहू, बसंत देवांगन, खेमलाल साहू, तीरथ साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।