मुख्यमंत्री की पहल के बाद जाति प्रमाण पत्र बनना शुरू, क्षेत्रवासियों ने माना आभार
छुरा । छुरा नगर के लोग लम्बे समय से जाति प्रमाण पत्र बनाने कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ रहा था छोटी मोटी त्रुटि के कारण लोगो का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा था लोग जाति प्रमाण पत्र बनवाने कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक चुके थे ख़ासकर छात्र छात्राओ को जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण अध्यापन के लिये मिलने वाले शासन कि योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा था पिछले दिनों गरियाबंद जिले मे मुख्यमंत्री के भेट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान समाज प्रमुखो के साथ बैठक मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भेंट मुलाकात पर सामाजिक बैठक में शामिल होकर गरियाबन्द जिलाधीश को पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत जिनका जाति प्रमाण पत्र में पूर्व में कुछ त्रुटियों की वजह से प्रमाण पत्र जारी नही हो पा रहा था उन्हें अति शीघ्र नियमानुसार बना कर वितरण करने को कहा गया था मुख्यमंत्री के पहल के बाद अब लोगो का जाति प्रमाण पत्र बन रहा है जाति प्रमाण पत्र बनने से क्षेत्र के लोगो कि बड़ी समस्या से निजात मिला है क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है गरियाबन्द जिला के अंतर्गत छुरा मुख्यालय के अनुविभाग कार्यालय में नगर पंचायत छुरा के हितग्राहियों को अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू द्वारा जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया, प्रमाण पत्र लेने वालों में जीनत परवीन, नाजिया जबी, मोहसिन खान, लहिम खान, दानिस मेमन थे।वितरण कार्यक्रम तहसीलदार अंकुर रात्रे, नपा सीएमओ संचित साहू उपस्थित थे।