https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नलकूप सहित जमीन पर अतिक्रमण नपाध्यक्ष ने दिए कार्रवाई के निर्देश

महासमुंद । नगर सरकार तुंहर द्वार के पांचवें दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पालिका अमला वार्ड 9 व 11 का भ्रमण किया। इस दौरान वार्ड 11 में अटल आवास के पीछे नगर पालिका के बोर को और आवागमन सड़क को कब्जा घर बनाने की शिकायत पर नपाध्यक्ष ने अतिक्रमण को तोड़ कर बोर व सड़क को मुक्त कराने के निर्देश दिए। नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के पांचवें दिन संपर्क, समीक्षा और समाधान के लिए शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग पालिका की पूरी टीम सहित वार्ड 9 व 11 का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मोहल्ले वासियों ने जगह जगह पुष्प माला और श्रीफल से सम्मान किया। लोगों की समस्या सुनने वार्ड क्रमांक 11 पहुंची तो वहां के नागरिकों ने बताया कि अटल आवास के पीछे पालिका का हैण्ड पम्प है। जिससे एक व्यक्ति द्वारा घर बनाया गया और हैण्ड पम्प को अपने परिसर के अंदर कब्जा कर लिया गया है। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग राजस्व विभाग और जल विभाग को अतिक्रमण तोड़ कर हैण्ड पम्प मुक्त कराने के निर्देश दिए। कुछ दूर पहुंचने पर वहां के नागरिकों ने बताया कि, आवागमन के लिए चौड़ी सड़क थी। लेकिन घर बनाने वालों ने सड़क पर ही कब्जा कर घर बना दिया गया। जिस के चलते सड़क की चौड़ाई अब कम हो गई है। इस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग सड़क पर का गया अतिक्रमण को तोडऩे को कहा। भ्रमण में नागरिकों ने नल कनेक्शन, हैण्ड पम्प सुधार, हैण्ड पम्प में मोटर पम्प लगाने, नाली सफाई सहित दोनों वार्डों के तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर जर्जर सड़क और नाली निर्माण की मांग किया गया। आपको बता दें कि, पांच दिनों में दस वार्डों का भ्रमण पूरा कर लिया गया है। इस भ्रमण के दौरान अब तक मिले आवेदनों की समीक्षा व समस्या के निराकरण करने के लिए एक सप्ताह भ्रमण पर विराम रहेगा। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद जगतराम महानंद, माधवी महेन्द्र सिक्का, स्वच्छता व राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर, खाद्य व पेंशन प्रभारी जितेन्द्र महंती, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता दिलीप कश्यप, यशवंत ठाकुर, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, राखी ठाकुर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button