https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कृषि मंडी अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

कवर्धा । जिले के विकासखण्ड बोड़ला अंतर्गत ग्राम रौचन में सोमवार को भव्य मातर मड़ई एवं विकास व निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री मो. अकबर को आमंत्रित किया गया था। लेकिन वे किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। उनकी अनुपस्थिति में बतौर अतिथि कृषि उपज मण्डी कवर्धा के अध्यक्ष नीलकंठ साहू तथा उपाध्यक्ष चोवा साहू ने मातर मड़ई कार्यक्रम में शामिल होकर विकास व निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नीलकं ठ साहू तथा चोवा साहू ने ग्राम रौचन में शासन द्वारा स्वीकृत 18 लाख रूपए की लागत से निर्मित कराए गए शासकीय हाई स्कूल भवन, 11.48 लाख रूपए की लागत से निर्मित कराए गए शासकीय प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। वहीं 13.50 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली किसान कुटी का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कृषि उपज मण्डी के उपाध्यक्ष चोवा साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक तथा मंत्री मो. अकबर द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों का विकास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मंत्री मो. अकबर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के हर वर्ग, हर समुदाय और जरूरतमंदों की मांगों के अनुरूप विकास व निर्माण कार्यो की स्वीकृति देकर उन कार्यो का समय पर निर्माण पूर्ण कराकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी जा रही है। साहू ने कहा कि ग्राम रौचन में आज मंत्री मो. अकबर के प्रयासों से दो नए स्कूल भवन की सौगात क्षेत्र के स्कूली बच्चों को मिली है। इसी प्रकार मंत्री मो. अकबर के प्रयासों से यहां आज किसान कुटी निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया है। जिसका निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसका लाभ क्षेत्र व गांव के किसानो को मिलने लगेगा। साहू ने इस सौगात के लिए ग्रामीणों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही मंत्री मो. अकबर के प्रति ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बोडला के उपाध्यक्ष सनत जयसवाल, ग्राम पंचायत रौचन के सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल, भूतपूर्व सरपंच लालचंद साहू, सेक्टर अध्यक्ष तोरण साहू, सेवा सहकारी समिति रौचन के अध्यक्ष बाबूलाल साहू, पूर्व सरपंच दुखित विश्वकर्मा, ग्राम सरेखा से मोहन साहू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button