https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नशाखोरी की शिकायत पर नपाध्यक्ष ने दी दबिश, युवकों को लगाई फटकार

महासमुंद। नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पालिका कर्मचारियों ने नयापारा के वार्ड 7 व 8 का भ्रमण किया। वही वार्ड 7 में स्थित अंबेडकर भवन में युवकों द्वारा नशाखोरी करने की नागरिकों से मिली शिकायत पर नपाध्यक्ष ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ युवकों को उक्त भवन में बैठे पाया गया। जिस पर नपाध्यक्ष ने युवकों को जमकर फटकार लगाई। और भवन में ताला जडऩे के निर्देश दिए। जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ताला लगा दिया गया।नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण में चौथे दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने संपर्क, समीक्षा और समाधान के तहत गुरुवार को नयापारा के वार्ड 7 व 8 का भ्रमण किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान वार्ड नंबर 7 के नागरिकों ने शिकायत करते हुए बताया कि, अंबेडकर भवन में युवकों द्वारा नशाखोरी करने की शिकायत की। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने उक्त अंबेडकर भवन का अकास्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर तीन चार युवक बैठे पाया गया। अंदर गुटखा, सिगरेट, पानी पाऊच, डिस्पोजल आदि पाया गया। जिस पर नपाध्यक्ष ने युवकों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा पढ़ लिखकर अपने भविष्य को गढऩे ने के साथ अपने माता पिता के नाम रौशन करने के मार्ग प्रशस्त करने को कहा। वही नपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को उक्त भवन को बंद करने के निर्देश दिए। वही भ्रमण के दौरान नागरिकों ने बोर खनन, भागीरथी नलजल योजना के तहत नल कनेक्शन, नाली सफाई, सड़कों के किनारे पेबर ब्लाक के अलावा दोनों वार्डों के 30 से अधिक स्थानों पर रोड व नाली मरम्मत की मांग की गई है। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद मीना वर्मा, हफीज़ कुरैशी, मंगेश टांकसाले, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, खाद्य व पेंशन प्रभारी जितेन्द्र महंती, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, लोक निर्माण विभाग के यशवंत ठाकुर, विद्युत विभाग प्रभारी सीताराम तेलक, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, राखी ठाकुर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button