छत्तीसगढ़

नेशनल हेराल्ड के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना बंद करे कांग्रेस:भाजयुमो

महासमुंद । 18 अप्रैल को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले महासमुंन्द जिला भाजपा के पदाधिकारी- कार्यकर्ताओ ने नेशनल हेराल्ड केस में हुए हजारों करोड़ रुपयों के भ्रष्ट्राचार के दोषी सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी द्वारा संरक्षण देने के विरोध में जिला कॉंग्रेस कार्यालय का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने कांग्रेस के नेताओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की संपत्ति को अपने निजी हक में उपयोग कर नेशनल हेराल्ड अखबार की आड़ में हजारों करोड़ रुपये की बेमानी कमाई सोनिया ,राहुल गांधी परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने किया है । जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत कांग्रेसी नेताओं पर सटीक बैठती है । एक अखबार की आड़ में कांग्रेसियों ने पूरे देश की संपति को लूटा और वही नेता आज अपनी बौखलाहट छुपाने अपने आप को बचाने देश की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपनी काले कारनामो को छुपाने कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने एक साजिश के तहत नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ दिए और यंग इंडिया नाम की गांधी परिवार की हिस्सेदारी वाली कम्पनी बनाकर नेशनल हेराल्ड को यंग इंडिया के नियंत्रण में लाने की साजिश रची गयी । यंग इंडिया फाउंडेसन ने देश के कइयो बड़े शहरों में हजारों करोड़ की संपति बनाई है । इस मामले में जांच होने पर तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल वोरा,पवन बंसल,और सोनिया गांधी ,राहुल गांधी से पूछताछ की गई है । ईडी के सामने कांग्रेसी नेताओं के भष्ट्राचार की कइयो कडिय़ां खुलती गयी । युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने बताया की नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आवाज उठाने के लिए शुरू किया गया था , वो बाद में कांग्रेस पार्टी के लिए सिर्फ पैसा कमाने का साधन बन गया था । कांग्रेस पार्टी के नेता ईडी के प्रति जिस धमकी भरी भाषा का उपयोग कर अपने गुनाहों और सच्चाई को छुपाने का प्रयास करते हुए प्रपंच रच रहे है ,यह देश के संविधान का खुला उल्लंघन है और भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है । घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा में लगे पुलिस की घेराबंदी को तोडऩे और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों से झुमाझटकी भी कार्यकर्ताओ की हुई और भाजपा कार्यकर्ताओ ने वही सड़क पर बैठकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिग्विजय साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल पाली,मंडल महामंत्री एमआर विश्वनाथन,नगर पालिक उपाध्यक्ष देवी चंद राठी,मंडल उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,गोपाल वर्मा,जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर,राहुल चंद्राकर,मनीष बंसल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर,भाजयुमो जिला महामंत्री द्वय ब्रह्मानंद पटेल अमन वर्मा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू,भाजयुमो जिला मंत्री दुर्गा शंकर दुबे,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नंदू जलक्षत्री,हनिश बग्गा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा साहू,कौशल्या बंशल,पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर,सोनाधर सोनवानी,माखन पटेल,मीना वर्मा,लक्ष्मी साहू,चंद्रशेखर बेलदार,पूनम निषाद,अभिषेक पांडेय,शुभम बाग,नीलेश साहू,पलाश यादव, नईम,खान,राकेश सचदेव,अनुज शर्मा,शिव राठौर,कमलेश डड़सेना,सौरभ अग्रवाल, राजा अग्रवाल सहित भाजपा और मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button