https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुशासन दिवस पर अटल भाषण प्रतियोगिता हुई

महासमुंद। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में अनेक युवाओं ने भाग लेकर पूर्व निर्धारित चार विषयों में अपने भाषण शैली का प्रदर्शन करते हुए अपने विचार रखें।कार्यक्रम के प्रारम्भ में भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता माधव राम टाकसाले, भाजयुमो जिला प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव, आईटी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण साहू उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायकों के निर्णय के बाद प्रथम स्थान पर भैरव पाल, द्वितीय स्थान पर कुबेर यदु तथा तृतीय स्थान पर भूपेंद्र साहू रहे, जो प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने राजधानी जाएंगे। कार्यक्रम में संचालन का कार्य जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भैरव पाल, कुबेर यदु, भूपेंद्र साहू, नंदु जलक्षत्रि, भुवनेश्वर लोधी, अमन वर्मा, देव डोंगरे, नरेश्वर चौहान, देवेन्द्र चंद्राकर, मनीराम निषाद, अरविंद मिश्रा, गोविंद साहू, दुर्गाशंकर दुबे, हीरा साहू, कादर राजपूत सहित अन्य युवाओं ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button