यातायात सुरक्षा के मद्देनजर उद्योगपतियों ने हेलमेट पहनने की विनम्र अपील की

कवर्धा । वाहन चलाते हुए कवर्धा में लोग पहुंचते है मार्केटिंग के लिए आफिस के लिए लेकिन आखिर हेलमेट क्यों नहीं पहनते है चिंतनीय विषय है । कभी ना कभी एक्सीडेंट की घटना कवर्धा से पोड़ी वाली रोड पर या कवर्धा से रायपुर जाने वाली रोड पर होती है ऐसा बस में यात्रियों ने भी कही और हेलमेट नहीं पहनने के कारण गंभीर अवस्था में वाहन चालक आ जाते है । और चिंता का विषय यह भी है की होली का त्यौहार आ रहा है और नशे में भी ज्यादा लोग गाड़ी चलाते है इसलिए नशा मुक्ति अभियान और हेलमेट नहीं पहनने वालो पर भी चालानी कारवाई होनी चाहिए । जिला अस्पताल , क्लेक्ट्रेड कार्यालय ,कालेज , कोचिंग , शासकीय कार्यालयों में भी बिना हेलमेट के लोग पहुंचते है ।
यातायात सुरक्षा के मद्देनजर भोरमदेव शक्कर कारखाना पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी ,उद्योगपति चंद्रशेखर चंद्रवंशी ओर राइस मिल संचालक आनंद चंद्रवंशी ने सभी वाहन चालकों से अपील की हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाए ओर कार चलाते समय समय शीट बेल्ट पहने । यातायात विभाग के अधिकारी लगातार यातायात सुरक्षा का संदेश भी देते है लेकिन अब समय आ गया है चालानी कारवाई का भी ।