जर्जर सड़कों की मरम्मत होने पर ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन सुगम
पत्थलगांव । सड़कों की खराब हालत देखने के बाद अब छत्तीसगढ सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये है। लिहाजा शहर से गांवों को जोडऩे वाली अधिकंाश सड़कों में मरम्मत के कार्य होकर आवागमन की सुविधा सुगम हो रही है। इससे पूर्व बीते कई सालो से सडको मे मरम्मत के कार्य की ओर ध्यान नही दिया जा रहा था,परंतु अब लोक निर्माण विभाग की ओर से शहर से गांव को जोडने वाली अधिकांश सडको मे मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जशपुर रायगढ जिले की बालकपोढी,ठाकुरपोढी,विजयनगर,चरखापारा,ससकोबा,रैरूमा खुुर्द,लिप्ती की सडको मे इन दिनो बी.टी पेंच मरम्मत के कार्य कराये जा रहे है। शासन से मिले निर्देश के बाद मरम्मत के कार्य मे गुणवत्ता का पूर्णत: ख्याल रखा जा रहा है,यही कारण है कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के साथ अब आवागमन की व्यवस्था भी सुगम होने लगी है। ग्राम ठाकुरपोढी के रहने वाले एन.के.पटेल ने बताया कि गांव की जर्जर सडक मे मरम्मत का कार्य हो जाने से अब गांव के लोगो को आवागमन की सुविधा बेहतर तरीके से मिल रही है। उनका कहना था कि सडक बनने से अब मरीजो को चिकित्सा लाभ भी मिल रहा है,उससे पूर्व सडके खराब होने के कारण यहा वाहन आने मे घंटो लगा करते थे। इसी तरह ग्राम लिप्ती के रहने वाले मनसूक सिदार ने बताया कि गांव की सडक मे मरम्मत का कार्य होने से अब उन्हे हर रोज शहर जाकर अपना व्यवसाय करने मे सहुलियत प्राप्त हो रही है। ग्राम ससकोबा के रहने वाले भानु साय ने बताया कि पिछले कई सालो से गांव की सडक का मरम्मत कार्य नही कराया गया था,जिसके कारण उन्हे ब्लाक से जिला तक जाने मे काफी दिक्कत हुआ करती थी,परंतु अब गांव की सडक मे मरम्मत कार्य होने से रास्ता काफी सुगम हो गया है। दरअसल पिछले दिनो छ.ग. सरकार के पास क्षेत्र की खराब सडको के संबंध मे लगातार शिकायत पहुंच रही थी,जिसके बाद छ.ग. सरकार ने शहर से गांव को जोडने वाली सडको मे मरम्मत के कार्य को स्वीकृति प्रदान कर उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिये थे,जिसका असर सडको के सुधार के बाद स्वत: ही दिखायी दे रहा है।