https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डूमर सरपंच के घर पथराव,तोडफ़ोड़

भिलाई । भिलाई होली की शाम को नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमर में जमकर बवाल हुआ। शराब के नशे में धुत दर्जन भर से अधिक लोगों ने गांव से सरपंच के घर पर पथराव किया और लाठी से वार कर बिजली का मीटर, दरवाजा, खिड़की और सरकारी नल व लाइट को तोड़ दिया। सरपंच की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है गडूमर के सरपंच नरोत्तम ठाकुर की शिकायत पर गांव में रहने वाले आरोपित सूरज कुरें, आर्यन डहरिया, सागर देशलहरे, राहुल पाल, राजकुमार कुरें, राहुल कुरें, अजय कुरें, भुनेश कुर्रे, युगल किशोर, लक्की बंजारे, जितेश ठाकुर और जीतू ठाकुर व अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गयां है। होली की शाम करीब सात बजे सरपंच का भाई मिलन ठाकुर मोहल्ले में लगे शासकीय नल पंप पर हाथ मुंह धो रहा था।
तभी आरोपित सूरज, आर्यन, सागर और राहुल गांव से शीतला चौक की तरफ से गाली-गलौज करते हुए नल के पास पहुंचे। वहां पर मिलन ने उन्हें गाली देने से मना किया तो चारों आरोपित उससे हाथापाई करने पर उतारू हो गए। मोहल्ले वालों ने आरोपितों को विवाद करता देखा तो वे वहां से चले गए और करीब एक घंटे बाद अपने बाकी के साथियों को लेकर फिर से पहुंचे वहां पर आरोपितों ने जमकर उत्पात मचाया गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी सरपंच नरोत्तम ने नंदिनी थाना में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष के देवी दास कुरें की ओर से सरपंच नरोत्तम, उसके भाई मिलन, गोपी ठाकुर, अजय राव और खोमन ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

Related Articles

Back to top button