होली का पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है:भावना बोहरा

कवर्धा । जिला पंचायत एक सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुई । पंडरिया विधायक भावना बोहरा , जिला पंचायत सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे और जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी धृतलहरे का कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया । पारंपरिक लोक नृत्य कार्यक्रम को देखकर पंडरिया विधायक भावना ने तारीफ की । पंडरिया विधायक बोहरा ने कहा की कार्यकर्ताओं की मेहनत और लोगों के आशीर्वाद से शहर हो या गांव हो सभी में बीजेपी की सरकार बनी है और गांवों में सर्वांगीण विकास पर हमेशा ध्यान दूंगी ।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आमजन से मिलकर होली की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने सभी को आपसी मेल-जोल और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि दिलों को जोडऩे का अवसर भी है। यह पर्व हमे प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने की सीख देता है। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की समृद्धि और विकास में योगदान दें, यही इस पर्व की सच्ची भावना है । जिला पंचायत सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे और जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी धृतलहरे ने कहा की पंडरिया विधायक भावना दीदी के मार्गदर्शन में गांवों में सर्वांगीण विकास पर ध्यान देंगे ।
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों के संग मनाई रंगों की होली
राजनांदगांव। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पप्पू चंद्राकर ने क्षेत्रवासियों के संग होली का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया और उनके संग रंगों की खुशियां साझा की। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर का ग्रामीण जनों ने आत्मीय स्वागत किया और खुद भी उनके संग होली के रंगों में रंग गए। अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर का सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और गुलाल लगाया और पर्व की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं बल्कि प्रेम सोहार्द और आपसी मेल-जल का उत्सव है यह पर्व हमें हर भेदभाव भुलाकर एकता और भाईचारे का संदेश देता है उन्होंने ग्रामीण जनों से संवाद करती हुई उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा भी की होली के इस उल्लास समय पर ग्रामीणों ने अध्यक्ष के साथ खुशियों बाटी और इस पर्व को सामाजिक, सोहार्द और उल्लास के साथ मनाया।जनपद अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर का ग्राम खैरा रवेली पहुंचे तो ग्रामीण जनों ने उनके संग पूरी आत्मीय से रंग गुलाल खेल जहां मिलन एक अनोखे उल्लास का प्रतीक बन गया।
जिसमें प्रेम स्नेह और भाईचारा के रंग घुल गए।
राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि होली मेल जोल,प्रेम और सोहार्द का पर्व है जो समाज में भाईचारे को और भी मजबूत करता है इस तरह के उत्सव हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाएं रखते हैं और हमें अपने अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं उन्होंने आगे कहा कि यह अवसर केवल रंगों का नहीं था बल्कि उसमें अपनत्व,स्नेह और खुशियों की अनगिनत रंग घुले हुए थे।