https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बीएकेएस ने दिया हड़ताल का नोटिस

भिलाई । बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ भिलाई ने सिर्फ बीएसपी कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौपा है । बीएकेएस ने 28 अक्टूबर 2024 को हड़ताल आयोजित करने का ऐलान किया है । सेल कारपोरेट कार्यालय द्वारा मनमाने तरिके से बोनस /एएसपीएलआईएस फॉर्मुला लागु करने , एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन करने, जूनियर इंजीनियर पदनाम लागु करने, प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागु करने तथा श्रम कानूनो का उल्लंघन कर कर्मचारियों को स्थांतरित करने के मुद्दे पर बीएकेएस ने हड़ताल का नोटिस दिया है । गौर तलब है कि सेल तथा बीएसपी प्रबंधन द्वारा सेल कर्मचारियों के माँगो के लगातार अनदेखा करने के कारण सभी बीएसपी कर्मी आंदोलित है । बीएकेएस बोकारो ने इसको लेकर 19 अक्टूबर को बोकारो में हड़ताल भी बुलाया है । वही आरएकेएस राउरकेला की अगुवाई में राउरकेला में चर्मचारी काला बैज लगा कर विरोध दर्ज कर रहे है । वेज रीविजन, फिटमेंट तथा पर्क्स एरियर पर बीएकेएस पहले से दिल्ली कैट में केस लड़ रही है । साथ ही अन्य मुद्दे को भी कोर्ट में उठाने की तैयारी है ।पुरे सेल में औद्दोगिक विवाद अधिनियम 1947, कारखाना अधिनियम 1948, इण्डस्ट्रियल एम्पलायमेंट एक्ट 1946 का घोर उल्लंघन हो रहा है ।ं के न तो प्रतिनिधि निर्वाचित है तथा न ही एनजेसीएस रजिस्टर्ड संस्था है । सेल प्रबंधन अपनी मर्जी कर्मचारियों पर थोपे जा रही है ।

Related Articles

Back to top button