https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खोपली में मंजू फत्तेलाल वर्मा ने लगातार चौथी बार सरपंच चुनाव 198 वोट से जीतीं

उतई । विजय जुलूस में ग्रामीण की संख्या अधिक रहा व ग्रामीणों का पूरा आशीर्वाद मंजू फत्तेलाल वर्मा को मिल रहा है। मंजू वर्मा के कार्य काल में लगातार खोपली में विकास कार्य किया गया। विदित है कि पूर्व में 2015 में पहले सरपंच निर्वाचित हुए फिर 2020 में दूसरी बार निर्वाचित हुवे फिर कांग्रेस सरकार के समय धारा 40 में बर्खास्त होने के पश्चात 2022 उपचुनाव में फत्तेलाल वर्मा कि पत्नी श्रीमती मंजू वर्मा ने कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी को 521 वोटों से हराकर पूरे दुर्ग ग्रामीण में ऐतिहासक जीत दर्ज कि और तीसरी बार सरपंच चुनाव में जीत दर्ज की 2025 सरपंच पद चुनाव में फिर से खोपली की जनता ने मंजू फत्तेलाल वर्मा पर जताया भरोसा चौथी बार सरपंच बनाने का दुर्ग जिले में ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया गया है गाव कि विकास को प्राथमिक मानते हुवे मंजू फत्तेलाल वर्मा ने पूरा विकास करने का भरोसा दिया है। मंजू फत्तेलाल वर्मा सांसद विजय बघेल,जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के सबसे करीबी हैं।

Related Articles

Back to top button