सातधार व मालेवाही के बीच सीआरपीएफ व पुलिस ने किया 5 किलो का आईडी बरामद

गीदम । रविवार को 195 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एफ व जी कम्पनी, बटा वाई पी एवं बी डी डी एस टीम के जवान बारसूर-पल्ली मार्ग पर स्थित मुख्यालय 195 बटालियन कैम्प से बोदली कैम्प सी आर पी एफ तक राजीव कुमार, कमांडेन्ट-195 बटा के नेतृत्व में डी-माईनिंग ड्यूटी ‘सी लेवल हेतु निकले थे। जिसमें बटालियन बीडीडीएस टीम को सर्चिंग के दौरान थाना मालेवाही से सातधार की तरफ लगभग 2 किमी की दूरी पर मुख्य सड़क से लगभग 15 मीटर अंदर की तरफ घने जंगल में लगभग 5 किग्रा का प्रेशर कंटेनर आईईडी बरामद किया। तत्पश्चात राजीव कुमार, कमाण्डेंट-195 बटा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के आदेश पर द्वितीय कमान अधिकारी प्रषा सुभाश चंद प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी परि विक्रांत वर्मा, संजीव कुमार यादव, सहा कमा व थाना प्रभारी मालेवाही विमल रॉय की उपस्थिति में बटालियन बीडीडीएस टीम के द्वारा मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। ज्ञात सूत्रों से पता चला कि यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के मसूँबे से इस वाहिनी के क्षेत्र में सक्रिय आमदई एरिया कमेटी द्वारा लगाया गया था। सभी जवान सुरक्षित कैम्प में वापस लौट आये।