सड़क सुरक्षा को लेकर दूसरे दिन भी बीएसपी ने हटाई अवैध दुकानें
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवांए विभाग, इंफोर्समेंट विभाग द्वारा, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु, सड़क के किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमठी, खोमचे, कुल्फी वालों, नारियल वालों इत्यादि के विरुद्ध, सेंट्रल एवेन्यू में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दूसरे दिन 22 नवम्बर 2023 को भी कई अवैध दुकानों को हटाया गया। उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया हैं कि आगे से वे यहाँ दुकानें नहीं लगाएंगे और आधा दर्जन कुल्फी ठेलों का पंचनामा बनाकर जप्ती किया गया। इन ठेलों की वजह से सडको मे खरीदी हेतु भीड़ लगती है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनायें हो जाने का खतरा बना रहता है। नगर सेवांए विभाग द्वारा ठेले खोमचो के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवारा मवेशी पकडऩे का अभियान भी निरंतर जारी है। इस वित्त वर्ष में टाउनशिप व संयंत्र के भीतर से लगभग 700 आवारा मवेशी पकड़ कर, भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित, कोसा नाला गौठान में सौंपा गया है। प्रति सप्ताह इसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को प्रेषित की जाती है। विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। यह अभियान भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग व इंफोर्समेंट विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठेले खोमचे व आवारा मवेशियों को हटाने का कार्य, संयंत्र द्वारा समय –समय पर किया जाता रहा है। इसी अभियान के तहत संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के मार्गदर्शन में विगत 2 दिनों से यह कार्य किया जा रहा है। इस्पात नगरी के सभी नागरिकों, ठेले खोमचे व व्यवसाय करने वालों से अपील की जाती है, कि सड़कों व सड़कों के किनारे आवश्यक भीड़ ना लगाएं व अनुसाशन बनायें रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।