मद्देड क्षेत्र से निवार्चित जिला पंचायत सदस्य पेरे पुलैया बने जिला उपाध्यक्ष

बीजापुर । अध्यक्ष चुनाव के बाद मद्देड क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा के पेरे पुलैया भी जिला पंचायत. उपाध्यक्ष निवार्चित हो गये है चुनाव. संपन्न होने के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष कि नगर में विजयी जुलूस. निकाला गया और आतिश बाजी की गई इस दौरान दोनों निवार्चित पदाधिकारीयो ने आमजनता का आभार जताया विदित हो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे इस बार 10 जिला पंचायत सदस्यों मे भाजपा समर्थित सात सदस्य चुन कर आये है इस तरह बहुमत के आधार पर दोनों पद भाजपा की खाते में गए है।
कक्षा 10 वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न
रायगढ़, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 5 मार्च को अंग्रेजी (द्वितीय भाषा)विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 12 हजार 497 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 12 हजार 001 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 496 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।