https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

किसानों के हित में काम कर रही है कृषि उपज मंडी: देवांगन

भाटापारा । कृषि मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगुवाई में कृषि मंडी बोर्ड द्वारा लगभग 70लाख रुपये की लागत से निर्मित खाद गोदाम और लगभग 56 लाख रुपये की लागत से निर्माण होने वाले किसान कुटीर, खाद गोदाम काभूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवाँगन ने आज ग्राम गोड़ी टी, मिरगी और गुर्रा की विशाल किसान सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाटापारा कृषि ऊपज मंडी में सुशील शर्मा को मंडी अध्यक्ष नियुक्त किया है तब से लेकर आज तक अनेक गाँवों में कि़सानो के हितार्थ किसानो के विकास के कार्य लगातार किये जा रहे है, मंडी बोर्ड के माध्यम के गाँव गाँव में किसान भवन, किसान कुटीर, खाद गोदाम, पम्प हाउसऔर बोर खनन्न का कार्य किया जा रहा है, अभी तक लगभग 12 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हो चुके है जिसमें से अनेक कार्य प्रारम्भ हो चुके है और निर्माणधीन खाद गोदाम का लोकार्पण भी किया जा रहा है, येसे सभी विकास के कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी नितियो के कारण ही सम्भव हो पा रहा हैं, आज पूरे प्रदेश के किसान ख़ुशहाल है क्यूँकि उनका कज़ऱ्ा माफ़ हो चुका है, धान का समर्थन मूल्य 2640रुपया प्रति किवंतल मिल रहा है, बिजली बिल हाफ़ हो चुका है, किसानो को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस समय समय पर मिल रहा है, मज़दूरों को राजीव गांधी भूमिहीन खेतिहर मज़दूर योजना के अंतर्गत 7000 हज़ार रुपया प्रति वर्ष मिल रहा है, 3 हार्स पावर के मोटर पम्प वाले किसानो को बिजली का बिल 300 रुपया प्रति माह और 5 हार्स पावर वाले किसानो को प्रति माह 500 रुपया बिजली बिल प्रति माह देना होता है ये हरित क्रांति के क्षेत्र में किसानो के हितार्थ पूरे प्रदेश में एक अभिनव प्रयोग है, आज गौधन न्याय योजना से हज़ारों किसान गोबर और गौमूत्र का विक्रय कर लाभान्वित हो रहे है महिलायें वर्मी कम्पोज़ खाद निर्माण कर, पशु पालन कर, सब्ज़ी की बाड़ी लगाकर स्वलम्बी बन रही है, रोजग़ार के अवसर सभी बेरोजग़ारो को मिल रहा है, गरीब मज़दूर और किसान के बच्चों सहित नौकरी पेशा एवं अन्य लोगों के बच्चों को अंग्रेज़ी माध्यम में अध्ययन करने स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल खोलकर उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा है,
आने वाले समय में कि़सानो का धान प्रति एकड़ 20 किवंतल धान 2800 रुपये प्रति किवंतल के भाव से भूपेश सरकार धान उपार्जन केंद्रो में खऱीदी करेगी, अब किसान फिर से अपनी खेती की तरफ़ लौट रहे है और अपने जीवन को खुशहाल बनाने में मेहनत कर रहे है, हमारी सरकार कि़सानो के खाते में सीधे पैसा देकर बीचोलिया परम्परा को समाप्त कर दी है।
विशाल किसान सभा को मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सम्बोधित करते हुये कहा की किसान अपनी ऊपज की भरपूर क़ीमत कृषि मंडी में पा रहे है मंडी का संचालन भूपेश सरकार की जन कल्याण कारी नितियो के अनुरूप किया जा रहा है जिसके कारण अब किसानो का झुकाव भूपेश सरकार के प्रति होता जा रहा है, हमारी कृषि मंडी में किसानो को इस गर्मी के धान महामाया की क़ीमत अधिकतम 2500 रुपया और न्यूनतम 2000 रुपया मिल रहा है किसान खुश होकर भूपेश सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर पुन: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके है, लगातार विकास के कार्य हमारी कृषि मंडी कर रही है आगे भी भूपेश सरकार की नितियो के अनुरूप कार्य किसानो के हितार्थ में खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के मार्गदर्शन में करती रहेगी, सभा को जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यंनारायण ठाकुर ने सम्बोधित करते प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओ के हित में किये जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया, ग्राम गोड़ी टी, मिरगी और गुर्रा पहुँचने पर ग्रामीण किसानो ने बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी कर फूलमाला से ज़ोरदार स्वागत भूपेश बघेल जि़ंदाबाद के नारों से गिरीश देवाँगन, सुशील शर्मा, सरिता सत्यनारायण ठाकुर का किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोसायटी अध्यक्ष, व्यस्थापक, बेंक अधिकारी सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंड़ावी, डॉक्टर के के नायक, सतीश अग्रवाल सदस्य श्रम मंडल, सुनील महेस्वरी प्रदेश प्रतिनिधि, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि ईस्वर सिंह ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा, जि़ला उपाध्यक्ष अरुण यादव, सेली भाटिया, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र साव, मंडी उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, मंडी सदस्य दीपक टिकरिया, शक्ति जि़ला महिला कांग्रेसी अध्यक्ष गीता देवाँगन, कोमल टंडन, दिनेश साहू, हेमंत उपाध्याय, विनोद यदु, संजय वर्मा, दशरथ चंद्राकर, मोहन साहू सहित सेकडो की संख्या में किसान उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button