वार्ड क्रमांक-13 में अध्यक्ष एवं पार्षद ने गौ माता के लिए पीने के पानी का लगवाया टब

दंतेवाड़ा – बचेली, 9 मार्च । नेक कार्य करने हेतु सच्चा मन दृढ़ निश्चय और काबिलियत होना ही काफी होता है। आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए वार्ड 13 पार्षद एवं वर्तमान पालिका उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी एवं पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल के आपसी सहयोग से वार्ड में अलग अलग स्थानों पर गौ माताओं एवं अन्य पशुओं हेतु पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। बता दे कि संपूर्ण वार्ड में अलग अलग स्थानों पर पानी रखने का टब लगाया जा रहा है जिससे भीषण गर्मी में पशुओं को पानी पीने में असुविधा ना हो। वार्ड वासियों ने टब का वितरण करने वाले वाहन की पूजा की एवं नारियल फोड़कर तिलक लगाकर शुरुआत की। इस नेक कार्य में सहयोग देने वाले लोगों में अनुसुइया भोपले,ईश्वर राव,मंडल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती सहित वार्ड 13 के वार्डवासी भी बड़ी संख्या में शामिल रहे। अध्यक्ष उपाध्यक्ष के इस कार्य की नगर भर में प्रशंसा हो रही है वहीं लोग यह कहते नजर आ रहे है कि प्रत्येक वार्ड के पार्षदों को इनके कार्यों प्रेरणा लेकर यह नेक कार्य करना चाहिए ताकि पशुओं को पानी पीने में परेशानी से मुक्ति मिले।