https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्री सतगुरु कबीर साहब प्रगट उत्सव एवं सत्संग समारोह में विधायक ममता हुई शामिल

कवर्धा । विकसखण्ड पंडरिया के अमलीमालगी में कबीर कुटी का भूमिपूजन, श्री सतगुरु कबीर साहब प्रगट उत्सव एवं सत्संग समारोह व ग्रामीणजनों एवं कार्यकर्ताओं के भेट मुलाक़ात कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमे पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर शामिल हुई। विधायक का ग्रामवासियों द्वारा भव्य आतिशबाजी व बाजा-गाजा के साथ स्वागत किया गया। श्री सतगुरु कबीर सत्संग में उन्होंने सतगुरु कबीर साहेब श्री चरणों मे नारियल, पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी ने कहा हमारे मानव जीवन के लिए सत्संग बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बिना यह मानव जीवन व्यर्थ है। श्री सद्गुरु कबीर साहब ने मानव जीवन के पांच सार है बताएं है, जिसमें हरि भजन, साधु संगत, दया, दिन, उपकार ये जीवन के पांच अनमोल रत्न है।प्रकाशमुनि नाम साहब के बताए सत्य के मार्ग में चलकर हम सभी को अपने मानव जीवन को सफल बनाना है, तभी हम सब का ये मानव जीवन सफल होगा। साथ ही आसपास के गांवों से आए सत्संग मंडलियों द्वारा सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचन को अपने भजन के माध्यम से प्रस्तुति कर रहे हैं।सत्संग समारोह के आयोजन के माध्यम से सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचन को सुनने का रस पान करने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत भजन को सुनना बस नहीं है, इसे हमें अपने जीवन में चरितार्थ भी करना है। तभी यह हमारा मानव जीवन सफल होगा। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल कि सरकार के द्वारा नित नई नई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से यहां विकास की गंगा बह रही है। जिससे समूचे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है न्याय योजना व सबसे अधिक मूल्य पर अभी सरकार के द्वारा धान खरीदी किया जा रहा है। बिजली के बिल हाफ जैसी अनेकों योजनाएं हैं। जिससे छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। ये कांग्रेस की सरकार किसानों की सरकार है। 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार आना है। इस कार्यकाल में वह हर कार्य हुआ है, जो बरसों से रुका हुआ था। आगे कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे है। आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना, उनकी मांगों को पूरा करना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम में काफी संख्या में माताएं बहने व गांववासी सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button