https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सवारी को लेकर टैक्सी चालक और बस संचालकों के बीच हुआ विवाद

बीजापुर । मंगलवार की शाम. नये बस स्टैंड मे टैक्सी चालक और बस चालको के बीच सवारी को लेकर वाद विवाद कि स्थिति बनी इसी बात से नाराज बस चालको ने अपनी बसे लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत अधिकारियों के समझ रखी तहसीलदार टीआई और यातायात प्रभारी ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया और कहा कि बस चालको को आशवस्त किया कि जल्द ही टैक्सी चालकों के.लिए अलग स्टैंड की व्यवस्था की जायेगी
यहाँ बतादे बीजापुर बस स्टैंड अब अंर्तराजयी बस स्टैंड हो चुका है यहां से प्रति दिन अनेक बस तेलंगाना आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के आसरली सिरोंचा के लिए रवाना होती है सवारी को लेकर प्राय: टैक्सी चालक और बस चालको के बीच कहा सुनी होती रहती है इस स्थिति का समाधान यही है कि टैक्सी वाले के लिए अलग से स्टैंड की व्यवस्था किया जाये इससे सभी को राहत मिलेगी

Related Articles

Back to top button