https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रवेली में राजकीय सम्मान के साथ आरक्षक राजेश का किया गया अंतिम संस्कार

छुरा । झारखंड में आईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ आरक्षक शहीद राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर शनिवार छुरा पहुंचा। इस मौके पर नगर के ह्रदय स्थल स्वर्ण जयंती चौक में नगरवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने राजेश ध्रुव की शहादत को नमन करते हुए राजेश ध्रुव अमर रहे के नारे लगाए।बता दें कि बुधवार को झारखंड के पश्चिम सिंह भूम जिला में हुए आईडी बम ब्लास्ट में छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले सीआरपीएफ जवान राजेश ध्रुव शहीद हो गए।राजेश कोबरा बटालियन में आरक्षक थे।शनिवार को उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली लाया गया। पार्थिव शरीर के साथ कोबरा बटालियन के डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, संयुक्त कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, एसडीएम भूपेंद्र साहू सहित सीआरपीएफ कर्मी भी रवेली पहुंचे थे।शनिवार को नगर के लोगों को जैसे ही राजेश के पार्थिव शव के आने की सूचना मिली लोग बड़ी में संख्या में स्वर्ण जयंती चौक में एकजुट हो कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद राजेश ध्रुव के गृह ग्राम रवेली में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार: गरियाबंद के वीर सपूत राजेश ध्रुव का आज उनके गृह ग्राम रवेली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उन्हे ‘गार्ड ऑफ ऑनर दिया।ज्ञात हो कि छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले राजेश ध्रुव बुधवार को झारखंड में हुए एक आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए। झारखंड में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में आरक्षक के रूप में पदस्थ थे।आज दोपहर ही उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों के दर्शन के बाद यही से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।शहीद राजेश के पिता ने दी मुखाग्नि। गगनचुंबी जयकारे गूंजते रहे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने नम आँखो से शाहिद जवान राजेश ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के दौरान पूरा महोल गमगीन रहा वीर सपूत राजेश की परिजनों और उसकी बिलखती मां के आशुओं को देख कर उपस्थित जन समूह की आँखे भी भीग आई इस दौरान लोगो ने राजेश ध्रुव अमर रहे भारत माता की जय, जय हिन्द के गगनभेदी नारे भी लगाये।इसके पहले गरियाबंद पहुंचते ही शाहिद जवान राजेश ध्रुव को जगह जगह श्रद्धांजलि दी गई राजिम कोपरा पांडुका गरियाबंद के अलावा विकासखंड मुख्यालय छुरा में भी बड़ी संख्या में लोग शाहिद जवान के पार्थिव शरीर के दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने एकजुट हुए थे।जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह कऱीब 9 बजे विशेष विमान से शाहिद राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचा जहां से एसडीएम भूपेन्द्र साहू डीआईजी सीआरपीएफ़ एवं जि़ला पुलिस बल के अगुवाई में शहीद जवान एक पार्थिव शरीर एयरपोर्ट रायपुर से गृह ग्राम रवेली के लिए रवाना हुआ था काफि़ले में पुलिस और सीआरपीएफ़ के टीम भी मौजूद रही पार्थिव शरीर को साज-सज्जा के साथ अलग से पार्थिव शरीर को रखा गया था।जगह-जगह लोगो ने पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा भी की।इस अवसर पर शहीद जवान राजेश की शहादत को नमन करने ग्राम रवेली सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधि गण स्थानीय प्रशासन के आला अफसरों के अलावा बड़ी संख्या में आप-पास क्षेत्र के लोग स्वयं ही शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने गृहग्राम रवेली पहुंचे थे।
श्रद्धांजलि देने पूरा नगर उमड़ पड़ा जन सैलाब: शहीद जवान राजेश ध्रुव के श्रद्धांजलि देने के लिए पुरा छुरा नगर उमड़ पड़ा जैसे ही पता चला कि उनका पार्थिव शरीर गरियाबंद से आ रहा है रास्ते पर पडऩे वाले गांव में लोगों ने उन्हें आरती उतार कर पुष्पांजलि अर्पित की, छुरा के नगर के नागरिकों ने स्वर्ण जयंती चौक में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और राजेश ध्रुव अमर रहे के नारों से नगर गूंज उठा, इसमें नगर के सभी वर्ग के लोगों ने श्रद्धांजलि में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सड़क के दोनों किनारे लोगों के भीड़ लगी रहे, स्वर्ण जयंती चौक से होते हुए गाडिय़ों का काफिला बजरंग चौक पहुंचा जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय लोगों ने मंच बनाकर श्रद्धांजलि प्रदान किया और भारत माता की जय के नगरों से गूंज उठा, नगर में श्रद्धांजलि देने के लिये पूरे सड़क लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे महिला, पुरुष युवा लोग अधिक संख्या में उपस्थित है, गाडिय़ों का काफिला काफी लंबा था उसके अलावा स्थानीय युवाओं ने मोटरसाइकिल से रैली के माध्यम से आगे-आगे भारत माता की जय और शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे, पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया और सड़क के दोनों और मोटरसाइकिल बड़ी गाडिय़ों का काफिला खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय नेताम, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, तेल घानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि टीकम चंद साहू, अब्दुल समद खान, साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, इस्माईल खान, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर, राजेश साहू, नथमल शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, रमेश शर्मा, अशोक दीक्षित, सलीम मेमन, शैलेंद्र दीक्षित, भोलेशंकर जायसवाल, राजू साहू, अशोक माधवानी, मानसिंह निषाद, उज्जवल जैन, गोपाल सोनी, लक्की मेमन, शीतल ध्रुव, पुनीत ठाकुर, रोशन देवांगन सहित हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button