https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षक के जन्मदिन पर स्कूल में कराया न्योता भोज

महासमुंद । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम में सामूहिक सहभागिता के तहत मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला नाँदगांव में शिक्षक कमलेश कुमार पटेल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया।
उन्होने कहा कि न्योता भोज का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है, न्योता भोज की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। सभी को इस योजना में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। पांचवीं के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर शिक्षक का जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर श्री पटेल ने पढ़ाई के संबंध में चर्चा कर दिशा-निर्देश दिया। बच्चों ने शिक्षक को उपहार दिए। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकगण अजय कुमार बंजारे, श्रीमती लक्ष्मी साहू, घनश्याम बंजारे, श्रीमती पूर्णिमा पटेल, श्रीमती सानिया पटेल , अनोखी, तन्मय, रोमा तानिया, लोकेश्वर, नवीन, खुशबू मनीषा, पल्लवी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button