वार्डों में समस्या जानने पहुंचे नपा अध्यक्ष का लोगों ने किया स्वागत

महासमुंद । नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू रविवार को नयापारा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04, 05 व 06 में वार्डवासियों से मिलने पहुंचे। वहां श्री साहू ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा वार्ड की जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान करने व उनके अनुसार कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तीनों वार्डों के लोगों ने श्री साहू को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी तथा फुल माला व बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया। तीनों वार्डों के मुख्य चौक-चौराहे में श्री साहू ने जनसभा को संबोधित कर पालिका चुनाव में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
वार्ड क्रमांक 04 डेवार डेरा के निवासियों ने मुहल्ले में व्याप्त अनेक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही नाली, सड़क, पेयजल आदि के लिए स्थायी व्यवस्था करने की मांग की। जिस पर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने शीघ्र सभी मांगों का पूरा करने की बात कही। इसी तरह वार्ड क्रमांक 5 व 6 के लोगों ने भी उन्हें अनेक समस्याएं तथा वार्ड की जरूरतों से अवगत कराया तथा आगामी गर्मी सीजन में पेयजल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर श्री साहू ने कहा िक गर्मी सीजन में पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी। वार्डवासियों को जरूरत के अनुसार पर्याप्त पानी मिलेगा। वार्डवासियों और भी मांगें श्री साहू के समक्ष रखी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड 5 के पार्षद जितेंद्र ध्रुव, वार्ड 17 के पार्षद नीरज चंद्राकर सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी गण उपस्थित रहे।